rajasthan political crisis

चुनी हुई सरकार गिराने की फिराक में बीजेपी – अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने कहा कि सरकार गिराने में भारतीय जनता पार्टी के नेता शामिल हैं। इस साजिश में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का हाथ है। हमारी पार्टी के अति महत्वकांक्षी नेता भी इसमें शामिल हैं।
राजस्थान का सियासी घमासान बढ़ते ही जा रही है। मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। गहलोत ने चिट्ठी के जरिए कहा है कि चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है।

सरकार गिराने में भारतीय जनता पार्टी के नेता शामिल हैं। इस साजिश में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का हाथ है। हमारी पार्टी के अति महत्वकांक्षी नेता भी इसमें शामिल हैं। CM ने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के जरिए सरकार गिराने की कोशिश हो रही है।

सीएम Ashok Gehlot की ओर से ये पत्र 19 जुलाई को लिखा गया था, जो अभी सामने आया है। गहलोत ने मध्य प्रदेश सरकार गिराने का भी जिक्र पत्र में किया है। उन्होंने कहा कि Corona काल में कमलनाथ सरकार भी BJP की साजिश की वजह से गिरी थी।

गहलोत ने कहा कि Corona संकट के बीच हमारी प्राथमिकता जनता की मदद करना हैं, लेकिन राज्य में चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश चल रही है, लेकिन हमारी सरकार सुशासन देते हुए अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

गौरतलब है कि इस सियासी घमासान के बीच कुछ रोज पहले सरकार गिराने से जुड़ा कथित ऑडियो सामने आया था। उसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज है, जो कि भंवरलाल शर्मा के साथ मिलकर पैसों के लेनदेन की बात कर रहे हैं। इसी को लेकर राजस्थान की SOG टीम गजेंद्र सिंह का वॉयस सैंपल लेने पहुंची थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। इस टेप कांड में BJP नेता संजय जैन को एसओजी ने गिरफ्तार किया था।

सीएम Ashok Gehlot के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है। वैभव गहलोत फेयर माउंट होटल के मालिक रतनकांत शर्मा के करीबी हैं। CM गहलोत के विधायक जयपुर के फेयर माउंट होटल में ही ठहरे हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1