केजरीवाल बोले- सिंगापुर से तुरंत रोकी जाए हवाई सेवा, हरदीप पुरी का जवाब- मार्च 2020 से ही बंद है

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सिंगापुर में पाए गए कोरोना वायरस (New Variant of Coronavirus) के नए वेरिएंट को लेकर सरकार को आगाह किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सिंगापुर (Singapore) का यह नया वेरिएंट भारत में महामारी की तीसरी लहर लाने का कारण बन सकता है.

सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, ‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप (New Variant of Coronavirus) बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है.’ उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएं और बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाए.

वहीँ दूसरी तरफ कोरोना वायरस के सिंगापुर वेरियंट को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर केंद्री नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने दिया जवाब। कहा- मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है।बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं। ये हमारे अपने ही लोग हैं। फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है। सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।

बताते चलें कि वैज्ञानिकों ने सितंबर-अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आने और बच्चों के बड़ी संख्या में हताहत होने की आशंका जताई है. हालांकि कई राज्यों में इससे पहले ही बच्चों को कोरोना की गिरफ्त में आने के मामले आने लगे हैं. कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीसरी लहर आने से पहले ही बच्चों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

इससे पहले दिल्ली में संक्रमण के कारण दो बच्चों 5 साल की परी और 9 साल के क्रिशु की कोरोना से मौत हो गई. इन दोनों बच्चों का इलाज दिल्ली के जीटीबी (गुरु तेगबहादुर) अस्पताल में चल रहा था. विशेषज्ञों का अनुमान है कि लहर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है.

पिछले 15 दिन यानी 1 से 16 मई 2021 के बीच अब तक 19 हजार बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों में कोरोना के अजीब लक्षण मिल रहे हैं, जिसमें लगभग 10 साल की आयु के बच्चों में गैस्ट्रोएंटेराइटिस भी शामिल है. कुछ मामलों में बच्चों में चकत्ते और अन्य त्वचा रोग होते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1