आलाकमान लाख समझा लें मंत्री हैं कि मानते नहीं, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) में गुटबाजी किस कदर हावी है इसकी एक तस्वीर ग्वालियर(Gwalior) के प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार (Umang Singhar) के कार्यक्रम में देखने को मिली। लगातार बड़े नेताओं की चेतावनी के बाद भी कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता है कि मानने को तैयार नहीं।

दरअसल, प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार ग्वालियर पहुंचे जहां वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे, इसी दौरान कांग्रेस के दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी हुई, यहां स्थिति को बिगड़ते देख मंत्री उमंग सिंघास कमरे में घुस गए और कार्यकर्ता हंगामा करते रहे।

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाराज सिंह पटेल, उमंग सिंघार के सामने अपनी बात रख रहे थे, तभी महाराज सिंह की बात से नाराज, और सभी आरोपों को गलत बताते हुए एक कांग्रेस नेता भड़क उठे। देखते ही देखते दोनों खेमों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरु हो गई, और जमकर हंगामा हुआ।

वहीं, हंगामे के दौरान एक पक्ष के लोग कांग्रेस वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। वे जोर-जोर से ज्योतिरादित्य सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1