बिहार बंद का व्यापक असर, जारी है हंगामा प्रदर्शन

Citizenship Amendment Act के खिलाफ वामदलों का बंद अब असर दिखने लगा है। जगह-जगह हंगामा प्रदर्शन जारी है। कई जगह ट्रेनें रोक दी गई हैं, बसें नहीं चल रहीं और सड़कें भी जाम हैं जिससे आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। बिहार बंद में वामदलों को कांग्रेस, RLSP, VIP, HAM और पप्पू यादव की JAP का भी समर्थन मिला है। बंद को देखते हुए राजधानी पटना में रेल प्रशासन ने जंक्शन राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत राज्य के सभी स्टेशनों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है।

Anti CAB Protest का क्या रहा व्यापक असर:

सीतामढ़ी में वामदल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं, जगह-जगह आगजनी और हंगामा प्रदर्शन जारी है, भभुआ के एकता चौक पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं, दरभंगा में हायाघाट रेलवे स्टेशन पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 5283 जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है। कई जगह सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं माले कार्यकर्ता, वाम दलों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया है। कमला-गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सहित दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को भी रोका। जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

पटना में पटना कॉलेज के सामने जाप कार्यकर्ता कर रहे हैं नारेबाजी, पुलिस के साथ की धक्का- मुक्की, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जाप समर्थकों का प्रदर्शन, ट्रेन रोककर कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर जता रहे हैं विरोध, पटना में VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी गिरफ्तार, VIP समर्थक पहुंचे रेलवे स्टेशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन रोकने की कोशिश की, पटना रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में रेल पुलिस तैनात।

दरभंगा में बिहार बंद को लेकर वामदल के सदस्यों ने रेल का चक्का जाम कर दिया है, लेहरियासराय स्टेशन पर कई ट्रेनें काफी देर तक रोक दी गईं जिससे लोगों को काफी तकलीफ हो रही है, माले कार्यकर्ताओं ने आरा-पटना NH जाम कर दिया है। प्राइवेट बस स्टैंड के पास जाम कर लोग केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

खगड़िया में JAP कार्यकर्ता स्टेशन पर कर रहे हंगामा, समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया, बिहारशरीफ में गुरुवार की सुबह नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन राजगीर से बिहारशरीफ पहुंची। रेलवे स्टेशन पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे जाप कार्यकर्ताओं ने श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया। ट्रेन रोके जाने से दैनिक यात्रियों को मुश्किल हुई। कई लोगों को यह चिंता सता रही थी कि वे समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच सकेंगे। छात्रों को कोचिंग जाने में विलंब हुआ।

वैशाली में JAP कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु जाम कर दिया, सेतु जाम होने से लगी है गाड़ियों की लंबी कतार, लखीसराय में वामदलों के कार्यकताओं ने शहर के मध्य स्थित शहीद द्वार के पास सड़क जाम कर दिया है। सभी कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए हैं। इस कारण शहर का मुख्य सड़क मार्ग जाम हो गया है। कटिहार में बिहार बन्द को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर हंगामा प्रदर्शन किया वहीं जाप कार्यकताओं ने मिरचाईबाड़ी के समीप कटिहार पूर्णिया सड़क मार्ग को जाम कर दिया है।

नालंदा में NRC और बढ़ते अपराध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए बिहार बंद के दौरान बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजगीर- नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोका। मधेपुरा में वामदलों और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और जमकर हंगामा प्रदर्शन कर रहे हैं।

सभी पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट किया गया है। जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। अगले कुछ दिनों तक पुलिस अलर्ट पर रहेगी। ADG मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है। चार पहिया वाहन के अलावा एक साथ कई मोटरसाइकिलों से जवानों को गश्त पर भेजा जा रहा है। वीडियो कैमरा और अन्य माध्यम से गतिविधियों पर नजर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1