chirag-paswan-said-on-pashupati-paras-contesting-from-hajipur-loksabha

चिराग पासवान केंद्र सरकार में बनेंगे मंत्री? भादो-पितृपक्ष के बाद आ सकता है बुलावा

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से लोकसभा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भादो और पितृपक्ष (Pitru Paksh 2022) खत्म होने के बाद यदि मंत्रिमंडल (Narendra Modi Cabinet Expansion) का विस्तार होता है तो उसमें चिराग पासवान को इसमें जगह मिल सकती है. हालांकि, इसको लेकर न तो चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ से, और न ही बीजेपी के द्वारा आधिकारिक पुष्टि की जा रही है. लेकिन एलजेपी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी बीजेपी और चिराग पासवान के बेहतर संबंध का हवाला देकर इशारों-इशारों में जरूर इसका इशारा कर रहे हैं.

राजू तिवारी ने कहा कि बीजेपी और एनडीए से हमलोगों के पुराने संबंध रहे हैं. वर्ष 2014 और 2019 में हमलोग एक साथ रहे हैं, लेकिन 2013 में नीतीश कुमार एनडीए से अलग हुए फिर 2017 में वो वापस आये. हमारे नेता चिराग पासवान ने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व को सावधान किया था कि नीतीश कुमार भरोसे के काबिल नहीं हैं, जिधर जब जरूरत पड़ती है पलट जाने का काम करते हैं. जहां तक चिराग पासवान के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात है तो उनके और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच क्या बातचीत हो रही है इस बात की जानकारी मुझे नहीं है, लेकिन इतना तय है कि नीतीश कुमार से अलग होकर हमलोग अलग चुनाव लड़े थे. नीतीश कुमार को लेकर हमारे नेता का स्टैंड क्या है, यह सब जानते हैं.

चिराग गुट के एक और वरिष्ठ नेता अशरफ अंसारी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री बनेंगे या नहीं, यह तो वही बता सकते हैं, लेकिन इतना तो है कि बीजेपी ने हमारे नेता के साथ अपने संबंधों को दिखाने की कोशिश की है. राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को बुलाना और उनका उसमें शामिल होना एक बेहतर संकेत था. रही बात मंत्रिमंडल में शामिल होने की तो वो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व और खुद चिराग पासवान तय करेंगे.

वहीं, बिहार बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि चिराग पासवान को केंद्र में मंत्री बनाने का फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को करना है, लेकिन चिराग पासवान एक अच्छे नेता हैं इससे कोई इनकार नही कर सकता है.

दरअसल इस वक्त चिराग़ पासवान की बिहार में अहमियत बढ़ गई है क्योंकि दलित समाज में पासवान जाति सबसे प्रभावशाली जाति है. उसकी आबादी लगभग छह प्रतिशत है जो वोटों के लिहाज से लोकसभा की कई सीटों पर महत्वपूर्ण हो सकता है. चिराग पासवान इस जाति के सबसे महत्वपूर्ण नेता माने जाते हैं, बीजेपी की इस पर नजर है. लेकिन फिलहाल बड़ा सवाल यह है कि क्या केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1