हिंद महासागर क्षेत्र से बाहर निकला चीन का ‘जासूसी जहाज’, इंडियन नेवी की थी पैनी नजर

सूत्र ने बताया कि इंडियन नेवी शुरू से ही चीन के इस जासूसी जहाज पर पैनी नजर बनाए रखी थी, जबसे यह हिंद महासागर क्षेत्र में प्रवेश किया था. ऐसा कहा जाता है कि चीनी जासूसी जहाज युआंग वांग-5 बैलिस्टिक मिसाइलों और सैटेलाइट ट्रैकिंग पर नजर रखने वाले उपकरणों से लैस है. हिंद महासागर क्षेत्र से बाहर निकला चीन का ‘जासूसी जहाज’, इंडियन नेवी की थी पैनी नजरहिंद महासागर क्षेत्र से बाहर निकला चीन का

चीन का जासूसी जहाज युआंग वांग-5 हिंद महासागर क्षेत्र से बाहर निकल चुका है. मंगलवार को भारतीय नौसेना के सूत्र ने इसकी जानकारी दी. इंडियन नेवी के सूत्र ने कहा कि युआंग वांग-5 कुछ दिन पहले हिंद महासागर क्षेत्र में प्रवेश किया था लेकिन अब वह वहां से बाहर निकल चुका है. सूत्र ने कहा इंडियन नेवी चीन के जासूसी जहाज पर कड़ी निगरानी रखी थी. भारतीय नैसेना के सूत्र ने कहा कि युआंग वांग-5 को लंबी दूरी के निगरानी ड्रोन, मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट से कड़ी निगरानी की जा रही थी.

सूत्र ने बताया कि इंडियन नेवी शुरू से ही इस जहाज पर पैनी नजर बनाए रखी थी, जबसे यह हिंद महासागर क्षेत्र में प्रवेश किया था. दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि चीनी जासूसी जहाज युआंग वांग-5 बैलिस्टिक मिसाइलों और सैटेलाइट ट्रैकिंग पर नजर रखने वाले उपकरणों से लैस है. इससे पहले चीन ने अपने जासूसी जहाज युआंग वांग-5 को श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर डॉक किया था. इसके बाद से इसको लेकर काफी विवाद भी खड़ा हो गया था.

हिंद महासागर के सभी घटनाक्रमों पर हमारी पैनी नजर-नौसेना प्रमुख
वहीं, इस महीने की शुरुआत में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा था कि भारतीय नौसेना हिंद महासागर के सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रही है. इसमें चीनी नौसेना के जहाजों की आवाजाही भी शामिल है, जो इस क्षेत्र में काम करते हैं. नौसेना प्रमुख ने कहा था कि बहुत सारे चीनी जहाज हैं. जो हिंद महासागर क्षेत्र में काम करते हैं. हमारे पास लगभग 4-6 पीएलए नौसेना के जहाज हैं, फिर कुछ शोध पोत हैं जो काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में चीनी मछली पकड़ने के जहाज हिंद महासागर क्षेत्र में काम करते हैं. हम एक-एककर सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रखते हैं. उन्होंने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में लगभग 60 अन्य अतिरिक्त क्षेत्रीय बल हमेशा मौजूद रहते हैं. उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां बड़े पैमाने पर व्यापार होता है. ऊर्जा प्रवाह होता है. हमारा काम यह देखना है कि समुद्री क्षेत्र में भारत के हितों की रक्षा हो.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1