क्या कोरोना जैसा कहर बन सकता है चीनी निमोनिया? महामारी का पर्दाफाश करने वाली संस्था का क्या है दावा

चीन में एक बार फिर रहस्यमयी निमोनिया की पहचान की गई है. इस बार वुहान की जगह रहस्यमयी संक्रमण के मामले बीजिंग और लिओनिंग में सामने आए हैं. इसका खुलासा उसी अंतरराष्ट्रीय संस्था ProMED ने किया है, जिसने कोरोना महामारी के बारे में सबसे पहले दुनिया को आगाह किया था. आइए समझते हैं कि यह कितना विश्वसनीय हो सकता है.

कोरोना महामारी का दर्द दुनिया ने झेला है. दुनिया इस बात से बखूबी वाकिफ है कि चीन से निकलने वाली जानलेवा बीमारी तबाही और सिर्फ तबाही मचाती है. अब उत्तरी चीन के लिओनिंग में कथित रूप से एक रहस्यमयी निमोनिया की पहचान की गई है, जिससे बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है. इस निमोनिया की संवेदनशीलता को देखते हुए उसी संस्था ने फिर से अलर्ट जारी किया है, जिसने कोरोना वायरस को लेकर दुनिया को सबसे पहले आगाह किया था.

2019 में कोविड वायरस की वुहान शहर में पहचान हुई. धीरे-धीरे पूरे शहर, फिर देश और दुनियाभर में यह वायरस फैल गया. लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई. दुनियाभर के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था धाराशायी हो गई. ProMED संक्रामक बीमारियों पर नजर रखने वाली एक अंतरर्राष्ट्रीय संस्था है, जिसका हेडक्वार्टर अमेरिका के बोस्टन में है. इसी संस्था ने कोरोना वायरस के बारे में सबसे पहले दुनिया को जानकारी दी थी.

ProMED ने कोरोना का किया खुलासा, फिर अलर्ट हुई दुनिया

ProMED ने शुरुआती दौर में कोरोना वायरस को भी एक रहस्यमयी निमोनिया बताया था. 30 दिसंबर, 2019 को संस्था ने चीन के वुहान में होने वाले “रहस्यमयी निमोनिया” के प्रकोप के बारे में अलर्ट जारी किया था. इसी शुरुआती चेतावनी ने कोरोना महामारी के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया शुरू करने में मदद की. तबतक वायरस को अज्ञात निमोनिया के रूप में जाना जाता था. बाद में इस वायरस का नामकरण कर कोविड-19 किया गया.

इसके बाद वैश्विक मीडिया ने वायरस को लेकर कवरेज शुरू की. पता चला कि चीन में एक ही झटके में हजारों लोगों को अस्पतालों में एडमिट कराने की जरूरत पड़ी है. 11 मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस को एक महामारी घोषित किया और तबतक वायरस 212 देशों में अपने पांव पसार चुका था. कमोबेश 30 लाख लोग तीन महीने में प्रभावित हुए थे.

ProMED ने एक बार फिर जारी किया निमोनिया का अलर्ट

ProMED ने उत्तरी चीन स्थित लिओनिंग प्रांत में एक और रहस्यमयी निमोनिया का खुलासा किया है. जारी अलर्ट में कहा गया है, “निमोनिया के आउटब्रेक के साथ ही बीजिंग, लिओनिंग से लेकर अन्य प्रांतों में बच्चों के अस्पतालों में भारी भीड़ लग रही है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बच्चों के परिवार घबराए हुए हैं.” वे प्राशसन से पूछ रहे हैं कि कहीं किसी एपिडेमिक को छिपाने की कोशिश तो नहीं की जा रही है.

ProMED के मुताबिक, चीन की राजधानी बीजिंग के अस्पतालों में बड़ी संख्या में बच्चे भर्ती कराए गए हैं. एक शख्स ने बताया कि बड़ी संख्या में बच्चे अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. उनमें ना तो कफ की शिकायत है और ना ही कोई लक्षण है… बस बच्चों को तेज बुखार है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. लिओनिंग प्रांत में भी हालात खराब हैं. इस कथित रहस्यमयी निमोनिया के ऑरिजिन के बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता.

कोविड पाबंदियों में छूट के बाद सामने आए केस

वायरस पर नजर रखने वाली संस्था के मुताबिक, चीन ने हाल ही में कोरोना महारामी की पाबंदियों में छूट दी है, और इसके बाद ही इस तरह के केस सामने आने लगे हैं इसी साल इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा और ब्रोंकोनिमोनिया जैसी संक्रामक बीमारी का आउटब्रेक हो चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से ताजा रहस्यमयी निमोनिया को लेकर रिपोर्ट मांगी है. संगठन ने कहा है कि अगर किसी तरह की मदद की जरूरत है तो वो भी प्रदान की जाएगी. निमोनिया के बारे में तमाम जानकारी मांगी गई है.

क्या वुहान बनेगा लिओनिंग?

लिओनिंग चीन की राजधानी बीजिंग से कमोबेश 700 किलोमीटर की दूरी पर है. ProMED के मुताबिक, वायरस का प्रकोप बीजिंग और लिओनिंग में सबसे ज्यादा देखा गया है. अंतरराष्ट्रीय संस्था ने इस निमोनिया को एपिडेमिक करार दिया है. गौरतलब है कि 2019 में कोरोना वायरस की पहचान वुहान शहर में हुई थी. अभी तक इससे पर्दा नहीं उठ सका है कि असल में वायरस कहां से आया और कैसे फैला. विश्व स्वास्थ्य संगठन इसपर काम कर रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1