WiFi Tips and Tricks

Chhattisgarh News: घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के ओरछा में इंटरनेट सेवा, फ्री वाई-फाई जोन बनाने की तैयारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के घोर इंटिरियर और नक्सली प्रभावित इलाकों में भी सरकार इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने में लगी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की सरकार ने नारायणपुर के अबूझमाड़ में इंटरनेट सुविधा विकसित करने में लगी है. अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक को फ्री वाईफाई जोन बनाने की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. गौरतलब है कि घोर नक्सली इलाकों में भी अपनी पहुंच बनाने के लिए जिला प्रशासन इंटरनेट सेवा के विकास पर ध्यान दे रहा है.

बदलाव का लोगों ने किया स्वागत: न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सेवाओं के विकास में जिला प्रशासन पूरा ध्यान दे रहा है. जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि इलाके की भौगोलिक संरचना और नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण यह विकास कार्य नहीं हो सका है. लेकिन अब समय बदल चुका है यहां के रहने वाले लोगों ने इस बदलाव का खुशी के साथ स्वागत किया है. जिला प्रशासन ने छात्रों की मांग पर फ्री वाई-फाई सेवा शुरू की है.

फ्री वाई-फाई का सभी को होगा फायदा: वाई-फाई सेवा की उपलब्धता को लेकर जिला कलेक्टर का कहना है कि ओरछा ब्लॉक को फ्री वाईफाई जोन बनाने का फायदा सभी को होगा. स्कूली बच्चों से लेकर प्रशासनिक विभाग, पुलिस थाना और सीआरपीएफ के कैंप में भी पूरे 24 घंटे नेट की सेवा उपलब्ध होगी. जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि इलाके में बिजली और सड़क निर्माण का भी कार्य हो रहा है.

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने यह कहा है कि कोरोना महामारी के दौर में जब स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस हो रहे थे. उस दौर में अबूझमाड़ के स्कूली बच्चों का इंटरनेट के अभाव में क्लास करने में असमर्थ थे. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने यह भी कहा कि वाईफाई जोन का लाभ ओरछा ब्लॉक के करीब पांच किलोमीटर रेंज में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1