नक्सल कैंपों में पहुंचा कोरोना, 10 से ज्यादा नक्सलियों की हुई मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण देशभर में बढ़ता जा रहा है और अब इसने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalite) को अपनी चपेट में ले लिया है. दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने दावा किया है कि दक्षिण बस्तर के जंगलों में फूड पॉइजनिंग और कोरोना इंफेक्शन (Coronavirus in Naxal Camp) से 10 से ज्यादा नक्सलियों की मौत हो गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने दावा किया है कि दक्षिण बस्तर के जंगलों में कोरोना वायरस (Coronavirus in Bastar) से स्तिथि भयावह है. यहां 100 से अधिक छोटे और बड़े कैडर के नक्सली कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं.

बस्तर के महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने कहा, ‘नक्सलियों का इलाज कराने के लिए सरकार डॉक्टर नहीं भेज सकती. पुलिस घायल नक्सलियों का भी इलाज कराती है. नक्सली बंदूक लेकर सरकार से लड़ रहे हैं. अगर वे सरेंडर करेंगे तो इलाज किया जाएगा. स्वास्थ्य अमले को उनके बीच भेजने का सवाल ही नहीं है.

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 11867 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 8,63,343 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 63 हजार 343 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनमें 7 लाख 27 हजार 497 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में फिलहाल 1 लाख 25 हजार 104 मरीजों का इलाज चल रहा है और वायरस से संक्रमित 10 हजार 742 लोगों की मौत हुई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1