जब हम कोई भी सीएसआर करते हैं तो उसमें कम्युनिटी पहले हैं लेकिन उसके बाद कंपनी और ब्रांड आता है-रवि भटनागर

सेंटर फॉर सीएसआर स्टडीज,सीआईएमपी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ‘इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी इंक्लूसिव डेवलपमेंट एंड वेलफेयर’ (ICCSR 2021) आज संपन्न हो गया। कांफ्रेंस के दूसरे दिन के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राणा सिंह ने किया। तृतीय तकनीकी सत्र में कुल 7 पेपर प्रस्तुत किए गए। तकनीकी सत्र के उपरांत एक पैनल परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें रैकिट्ट बेंकाइजर के निदेशक- सीएसआर श्री रवि भटनागर, इंडिया सीएसआर के फाउंडर श्री रूशेन कुमार एवं संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राणा सिंह शामिल हुए। परिचर्चा का विषय- द चेंजिंग इंपरेटिव ऑफ सीएसआर पोस्ट कोविड एरा’। परिचर्चा का संचालन सेंटर फॉर सीएसआर स्टडीज के सलाहकार श्री आनंद माधव ने किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए श्री रवि भटनागर ने कहा जब हम कोई भी सीएसआर करते हैं तो उसमें कम्युनिटी पहले हैं लेकिन उसके बाद कंपनी और ब्रांड आता है। ऐसा नहीं है कि जब हम सीएसआर करते हैं तो कंपनी को फायदा नहीं होता है। श्री भटनागर ने कहा कि बिहार में सीएसआर की बहुत आवश्यकता है। बिहार में सीएसआर के लिए एक संस्था बनाने की आवश्यकता है जिसका समर्थन इंडिया सीएसआर के संस्थापक रुसैन कुमार और डॉ राणा सिंह ने भी किया।

परिचर्चा में बोलते हुए इंडिया सीएसआर के संस्थापक श्री रूसैन कुमार ने बिहार में सीएसआर पर एक बड़ा सम्मेलन सेंटर फॉर सीएसआर स्टडीज के साथ मिलकर करने की बात की जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि सीएसआर फंड को हमलोग बिहार के विकास के लिए कैसे ज्यादा उपयोग कर पाएं इसके लिए एक पोर्टल बनाने की भी घोषणा की। इसके उपरांत कॉन्फ्रेंस कमेटी के सदस्य प्रोफेसर एस सेनापति ने कांफ्रेंस के सार को बताया। कॉन्फ्रेंस में बेस्ट पेपर का अवार्ड सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के पीएचडी स्कॉलर आयुष आनंद को उनके पेपर ‘सीएसआर एक्टिविटीज थ्रू पार्टिसिपेटरी कम्युनिकेशन :एन एक्शन रिसर्च टू स्ट्रेनदेन गवर्नमेंट एजुकेशन सिस्टम’ के लिए मिला। पुरस्कार स्वरूप सर्टिफिकेट एवं दस हजार का चेक अतिथि के हाथों दिया गया।

सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एक्सआईएसआर के निदेशक डॉक्टर जोश कलापुरा एवं ICCSR 2021 के कन्वेनर श्री राजीव रंजन के हाथों दिया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन सेंटर फॉर सोशल स्टडीज के कोऑर्डिनेटर एवं ICCSR 2021 के कन्वेनर श्री कुमोद कुमार ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1