कोऑपरेटिव बैंक की मनाई गई 75वीं वर्षगांठ, कई दिग्गज नेता हुए शामिल

कॉपरेटिव बैंक के 75 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम के आयोजन में यूपी सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में कार्य मंत्री सुरेश खन्ना प्रमुख सचिव सहकारिता एमवीएस रामी रेड्डी आयुक्त निबंधक सहकारिता एसवीएस रंगाराव अपर आयुक्त आदि लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा बताया गया कि प्रदेश में दूरस्थ अंचलों तक कृषको मजदूरों तथा समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों को निरंतर सहकारी समितियों के माध्यम से जोड़कर वित्तीय सुविधाएं दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। 5 नवंबर को बैंक के अपने आईएफएससी कोड का शुभारंभ भी हो चुका है। अब प्रदेश के सभी सहकारी बैंकों को सीबीएस प्लेटफार्म पर लाया जा चुका है। सहकारी बैंकों के 145 एटीएम तथा 1097 माइक्रो एटीएम संचालित है।

कोऑपरेटिव बैंक के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित प्लैटिनम जुबली समारोह के अवसर पर ‘फाइनेंसियल इंक्लूजन टेक्नोलॉजी एडॉप्शन एंड डिजिटलाइजेशन थ्रू कॉपरेटिव, विषय पर गोष्टी का आयोजन किया गया। आज लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 66 वे अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह 2019 के समापन दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में फाइनेंसियल इंक्लूजन टेक्नोलॉजी एडॉप्शन एंड डिजिटलाइजेशन थ्रू कोऑपरेटिव विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

भविष्य में यह सभी 1287 शाखाओं में एटीएम रिसाइकिलर लगाए जाने तथा 1287 शाखाओं से संबंध 7479 पैक्स से जुड़े सभी सदस्यों को डिजिटल बैंकिंग की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। हमारी यह भी कोशिश है की प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को शीघ्र ही जन सुविधा केंद्र बनाते हुए बैंकिंग सर्विस सेंटर के रूप में विकसित कर जनसामान्य को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। हमारी कोशिश यह भी हैं की हम जो लेन देन प्राइवेट बैंकों के माध्यम से करते थे वह अब हम अपनी उत्तर प्रदेश को ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से करेंगे और इसका फायदा खुद हमारी बैंक को होगा।

इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा आज की 66वीं बैठक में 75 वर्षगाँठ मना रहे हैं। प्लेटिनम जुबली कि सबको बधाई। आज लगभग सहकारिता विभाग की ओर से लगभग 1480 करोड़ रु की मांग सरकार से की गई है। हमारा लक्ष्य ऊपर बढ़ने का है विकास करने का है। सहकारी को आपरेटिव बैंको को ग्रहको के साथ बेहतर व्यवहार करना चाहिए। उन्होने कहा कि इस प्रकार के बैठको से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिस उद्देश्य से सहकारिता के आंदोलन चलाया जा रहा उससे मैं सहमत हूं। मैं कुछ न कुछ इस सम्बंध में जरूर करूँगा।

सरकार का उद्देश्य है कि हम समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सुविधा पहुचाये। उत्तर प्रदेश का कोई अपना बैंक नही है कोआपरेटिव बैंक की ख्याति कैसे बढ़ाया जाए इसपर हर दिन विचार करना चाहिए। सारी बेहतर व्यवस्था आपको प्रदान कर दी गई।अब आपका दायित्य है कि इसका प्रचार प्रसार कैसे करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1