CBSE Results 2022 Date

CBSE 10th 12th Result 2022: इस तारीख को जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट,ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

CBSE 10th 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीबीएसई बोर्ड (Cbse Board) कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 15 जुलाई तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई (CBSE) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक किया जा सकता है।

जानें अन्य डिटेल्स
इस वर्ष 35 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। छात्रों को परीक्षा के परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। इस साल सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं क्लास की परीक्षा 26 अप्रैल से लेकर 24 मई तक आयोजित की थी। वहीं, 12वीं क्लास की परीक्षा बोर्ड ने 26 अप्रैल से लेकर 15 जून तक आयोजित की थी। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 35 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें से 21 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं क्लास और 14 लाख छात्र-छात्राओं ने 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

सबसे पहले छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद वह कक्षा 10, 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
अब छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें।
अब छात्र का 10वीं और 12वीं क्लास का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अब छात्र अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
अंत में छात्र आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1