उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी, अब हादसे का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि बुलंदशहर में एक तेज रफ्तार बस ने नरौरा गंगा घाट के किनारे सड़क पर सो रहे में तीर्थ यात्रियों (Pilgrims) को रौंद दिया था, इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं।
बताया जा रहा है सभी श्रद्धालु वैष्णो देवी से दर्शन के बाद गंगा स्नान के लिए हाथरस से नरौरा घाट जा रहे थे, रास्ते में ही ये लोग अपनी बस से उतर कर आराम करने के लिए सड़क के किनारे सो गए थे, वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो है।
इस हादसे में मुआवजे का ऐलान करने के साथ ही सीएम योगी ने ये आदेश दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जए, सीएम ने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। हादसे की जानकारी होती ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा और शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एक्सीडेंट सुबह करीब चार बजे हुआ श्रद्धालुओं से भरी बस नरौरा घाट पहुंची थी जिसमें सवार सभी श्रद्धालु हाथरस के रहने वाले थे।