Budget सत्र शुरू होने से पहले धरने पर बैठे SP व कांग्रेस के विधायक

UP विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होने से पहले गुरुवार को SP विधायक व कांग्रेस के विधायक ने विधान भवन स्थित चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे हुए हैं। इस दौरान कांग्रेस के विधायक, एमएलसी ने UP सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह प्रदर्शन मंहगाई व CAA, NRC के खिलाफ किया है। इतना ही नहीं इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के दोनों सदनों के सदस्यों ने भी इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून (CAA), बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार, गन्ना, धान व आलू किसानों की समस्याओं को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। SP के सभी MLA और एमएलसी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरने पर लगभग 1 घंटे तक बैठे रहे।

धरना प्रदर्शन के दौरान SP विधायकों ने हाथों में तख्ती ले रखी थी। इसके साथ ही वे संविधान बचाओ देश बचाओ के नारे भी लगा रहे थे। आज से विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। यह सत्र 13 फरवरी से 07 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 18 फरवरी को दोपहर 12:20 पर UP का बजट पेश किया जाएगा। यह मौजूदा वित्तीय वर्ष का बजट होगा।

विधानसभा में समाजवादी पार्टी के नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी के अगुवाई में होने वाले इस धरने में विधान परिषद में नेता विपक्ष अहमद हसन भी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के सभी MLA और एमएलसी धरने के दौरान मौजूद रहे। नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने कहा कि ” BJP सरकार अभी तक कोई भी अपना काम नहीं शुरू कर पाई है और अखिलेश यादव के जरिए किए गए कामों का ही उद्घाटन कर रही है। इतना ही नहीं SP नेताओं ने कहा कि सरकार यह नहीं बता सकती है कि उन्होंने कोई भी 25 फीट ऊंची इमारत ही बना दी हो। वहीं योगी सरकार अब रिजर्वेशन से भी छेड़खानी कर रही है। इसके साथ ही दलितों और पिछड़ों के हक को मारने की साजिश कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1