Budget Session 2022

Budget Session 2022: आज से बजट सत्र का होगा आगाज, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

Budget Session 2022: संसद का बजट (Budget Session) सत्र आज से शुरू हो रहा है। सेंट्रल हाल में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (President Ramnath Kovind) के दोनों सदनों को संबोधन के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को साल 2022-20 का बजट पेश करेंगी। सचिवालय के अनुसार, निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश करेंगी।

बुधवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। इसके लिए 4 दिन का समय निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे। लोकसभा सचिवालय ने कहा कि संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और 8 अप्रैल को समाप्त होगा, जिसमें सत्र का पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा। लोकसभा सचिवालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बजट सत्र में 12 फरवरी से 13 मार्च तक का अंतराल होगा। इस दौरान स्थायी समितियां मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों की जांच करेंगी और उस पर रिपोर्ट तैयार करेंगी। बजट सत्र (Budget Session) के दौरान 29 बैठकें होंगी, पहले भाग में 10 और दूसरे भाग में 19 बैठकें होंगी।
सभी सांसदों से आरटीपीसीआर जांच कराने का अनुरोध

इससे पहले, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार शाम को संसद के बजट सत्र (Budget Session) की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी सांसदों से सत्र शुरू होने से 48 घंटे पहले RTPCR टेस्ट कराने का अनुरोध किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के एक प्रश्न के उत्तर में अधिकारियों ने बताया कि सात दिनों के होम क्वारंटाइन के बाद भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी परीक्षण की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1