ब्रिटिश एयरवेज की उड़ानें दुनियाभर में ठप पड़ीं, कई घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे यात्री

ब्रिटिश एयरवेज की उड़ानें एक तकनीकी खामी के कारण यूएस के जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई घंटों तक खड़ी हैं. ट्विटर पर लोगों ने इस पर रोष जाहिर करते हुए बताया कि विमान रनवे पर घंटों खड़े रहे और फिर उन लोगों को वहां से उतारकर वापस एयरपोर्ट के अंदर भेज दिया गया. ब्रिटिश एयरवेज ने इस मामले को लेकर यात्रियों से माफी मांगी है और कहा है कि एक थर्ड पार्टी फ्लाइट प्लानिंग सप्लायर की ओर से हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है.

ब्रिटिश एयरवेज ने कहा है कि वह इस मामले की तत्काल प्रभाव से जांच कर रही है. बकौल ब्रिटिश एयरवेज, “इस परेशानी के कारण यात्रियों के काम में आई किसी भी तरह की बाधा के लिए हमें खेद है. हम जल्द-से-जल्द इन उड़ानों को वहां से रवाना करने का प्रयास कर रहे हैं.”

दुनियाभर में रुकी ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट्स
ट्विटर पर लोगों का दावा है कि ब्रिटिश एयरवेज का कंप्यूटर सिस्टम ठप होने के कारण उनकी फ्लाइट्स का परिचालन दुनियाभर में रुक गया है. एक ट्विटर यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा है, “बॉस्टन एयरपोर्ट पर ब्रिटिश एयरवेज की क्रिसमस पार्टी में बहुत मजा आया. दुख की बात यह है कि इन्होंने अपने टेक्निकल सपोर्ट को भुगतान नहीं किया है जिसके कारण दुनियाभर में इनकी फ्लाइट्स एयरपोर्ट्स पर खड़ी हैं. अच्छी बात ये है कि हम सभी को एयरपोर्ट पर उससे ज्यादा समय बिताने का मौका मिला जितना हमने सोचा था.” उन्होंने आगे लिखा, “मुझे सुबह के 1 बजे यहां एयरपोर्ट होटल रूम्स खोजने में बहुत मजा आ रहा है.”

खाने में मिला था नकली दांत
अभी हाल ही में ब्रिटिश एयरवेज अपने खाने को लेकर चर्चा में आया था. 4 दिसंबर 2022 को एक यात्री ने ब्रिटिश एयरवेज के खाने में मिले नकली दांत की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. हालांकि, ये घटना 25 अक्टूबर की थी लेकिन चर्चा में यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने के बाद आई. दरअसल, यात्री इसके लिए विमान कंपनी से मुआवजे की मांग कर रही थी. अपनी मांग की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने यह तस्वीर ट्विटर पर डाली जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया था. सोशल मीडिया पर इस घटना की काफी आलोचना हुई थी और कई लोगों ने खाने में नकली दांत मिलने को घिनौना बताया था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1