BRAMHASTRA REVIEWS NOT ENCOURAGING

Brahmastra Review: फीकी रही रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’! जानिए क्यों मिली सिर्फ ढाई स्टार रेटिंग?

Brahmastra Review in HINDI: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘Brahmastra’ सिनेमाघरों में 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। तकरीबन 410 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और माना जा रहा है कि फिल्म पहले ही दिन 25 से 30 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है। फिल्म के लिए तकरीबन 200000 से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक किए जा चुके हैं लेकिन कुछ दर्शक ऐसे भी हैं जो पहले फिल्म की कहानी और इसका रिव्यू जानना चाहते हैं।

उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी ‘ब्रह्मास्त्र’?
फिल्म 9 सितंबर को दुनिया भर में एक साथ रिलीज होने जा रही है लेकिन इससे पहले दुबई के फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है। ऐसा माना जा रहा है कि उमैर ने फिल्म का प्री-रिलीज शो देखने के बाद इस फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। उमैर के रिव्यू की मानें तो फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है शाहरुख खान का कैमियो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है।

शाहरुख खान का कैमियो भी रहा फीका!
उमैर संधू ने अपने रिव्यू में अस्त्रावर्स कॉन्सेप्ट वाली इस फिल्म के बारे में लिखा है कि फिल्म स्टार कास्ट, VFX, कैनवास और प्रमोशन के मामले में बहुत बड़ी है लेकिन दुर्भाग्यवश जब बात बिग स्क्रीन एंटरटेनमेंट की आती है तो फिल्म बहुत ज्यादा निराश करती है। उमैर ने लिखा है कि फिल्म में शाहरुख खान का दमदार कैमियो भी इसे बचा नहीं पाया है। उमैर ने कहा है कि फिल्म की रूह (कहानी) अधूरी है और यह निराश करती है।

उमैर संधू ने अपने रिव्यू में दिए ढाई स्टार
उमैर संधू ने अपने रिव्यू में इसे ढाई स्टार दिए हैं और लिखा है कि फिल्म हो दमदार ओपनिंग जरूर मिल सकती है क्योंकि एडवांस बुकिंग काफी तगड़ी हुई है, हालांकि फिल्म के आंकड़ों में तेजी से गिरावट भी देखने को मिल सकती है। क्योंकि अगर फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी नहीं मिली तो फिल्म का बिजनेस खराब होना बहुत लाजमी है। उमैर ने कहा है कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1