Boycott Raksha Bandhan: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब उठी ‘रक्षा बंधन’ को बॉयकॉट करने की मांग, जानिए वजह

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) और अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. दोनों फिल्म के बीच शुक्रवार को जबरदस्त क्लैश होने वाला है. जहां एक ओर ट्विटर पर आमिर की फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. वहीं, दूसरी तरफ रिलीज के एक हफ्ते पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को ट्विटर पर नेटिजन्स का गुस्सा झेलना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया ‘रक्षा बंधन’ के बॉयकॉट की मांग

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब ट्विटर पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. बता दें कि अक्षय अभिनीत फिल्म की स्क्रिप्ट कनिका ढिल्लों ने लिखी है. जब से लेखिका का हिंदूफोबिक ट्वीट सामने आए हैं, तभी से सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. लेखिका के कई ट्वीट जिनमें उन्होंने जाहिर तौर पर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

जानिए वजह?

कुछ नेटिजन्स ने यह भी दावा किया कि कनिका ने बार-बार हिंदू मान्यताओं और धार्मिक भावनाओं पर हमला किया है, इसलिए उनकी फिल्म का बहिष्कार किया जाना चाहिए. अब सोशल मीडिया पर कनिका के ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं. इतना ही नहीं, यूजर्स ने अक्षय के पुराने ट्वीट को खोल निकाले हैं. एक बार अभिनेता ने महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए लिखा था, ‘आज के दिन दूध बर्बाद करने की बजाए किसी गरीब को दें’.

क्या रिलीज के बाद फिल्म पर पड़ेगा असर?

एक यूजर ने लिखा, ‘रक्षा बंधन’ पर पैसे बर्बाद करने के बजाय कुछ गरीब भाई और बहन को खिलाते हैं. वहीं अन्य यूजर ने लिखा, आइए बॉलीवुड फिल्में देखने के लिए बजाए पैसों को दान करके रक्षा बंधन का जश्न मनाएं.’ अब देखना होगा कि क्या इस बॉयकॉट का असल फिल्म की रिलीज पर पड़ेगा या नहीं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1