‘तान्हाजी’ का तूफान 324 के पार

बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ लगातार रिकार्ड बना रही है। फिल्म को रिलीज हुए 30 दिन हो चुके हैं। वहीं पहले के हफ्तों के मुकाबले फिल्म की कमाई भले ही कम हुई है। वहीं बीते शुक्रवार तक फिल्म ने करीब 1 से 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने शनिवार को 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच में कमाई की होगी। जिससे फिल्म का भारत में 30 दिनों में 261.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने का अनुमान है।

फिल्म समीक्षकों ने अजय देवगन , काजोल और सैफ अली खान की तान्हाजी की काफी सराहना की थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। तान्हाजी ने बॉक्स ऑफिस पर साथ में रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को कड़ी टक्कर दी थी। देश में CAA और एनआरसी NRC के विरोध के बीच फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया। इस बीच तान्हाजी ने वैश्विक स्तर पर 324 करोड़ रुपए की कमाई पार कर ली है।

इस लिस्ट में 442 करोड़ की कमाई के साथ जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ ने पहली जगह बनाई है। वहीं अभिनेता शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने 372 करोड़ रुपए की कमाई के साथ वैश्विक स्तर पर दूसरे स्थान पर कब्जा किया है। वहीं बात करें रिलीज के 24 वें दिन की कमाई की तो इस मामले ने ‘तान्हाजी’ ने ‘कबीर सिंह’ और ‘छिछोरे’ को पीछे छोड़ते हुए तीसरे पायदान पर कब्जा जमाया था।

फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में अजय देवगन को छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के किरदार में देखा जा सकता है। वहीं काजोल ने अजय देवगन की पत्नी का अभिनय किया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका में देखे जा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1