नहीं रहे ‘आए तुम याद मुझे’ के लिखने वाले योगेश

बॉलीवुड को एक से बढ़कर गी‌त देने वाले गीतकार Yogesh Gaur का निधन हो गया है। उनकी उम्र 77 साल थी। उनके बारे में कहा जाता है कि 16 साल की उम्र में लखनऊ से मुंबई आए योगेश ने एक फिल्म में गाने लिखे। इन्हें ऋषिकेश मुखर्जी ने सुना और ‘आनंद’ फिल्म में मौका दिया। आनंद में गुलजार ने ‘मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने लिखा’ और योगेश ने ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’ और ‘जिंदगी कैसी है पहेली हाय’ लिखे।

फिल्म मिली का ‘आए तुम याद मुझे’ छोटी सी बात का ‘न जाने क्यों होता है ये जिंदगी के साथ’, रजनीगंधा का ‘कई बार यूं भी देखा है’ के अलावा ‘रिमझिम गिरे सावन सुलग-सुलग जाए मन’, ‘न बोले तुम न मैंने कुछ कहा’, ‘बड़ी सूनी-सूनी है’, ‘जिंदगी ये जिंदगी’ जैसे कई 70 के दशक की फिल्मों सुपरडुपर हिट गाने योगेश ने लिखे।

लता मंगेशकर ने उनके निधन एक ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं जताईं। योगेश के लिखे गीत गा चुकीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने लिखा, “मुझे अभी पता चला कि दिल को छूने वाले गीत लिखने वाले कवि योगेश जी का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। योगेश जी के लिखे कई गीत मैंने गाए। योगेश बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।”


योगेश गौर ने “एक रात, मिली, छोटी सी बात, आनंद, आजा मेरी जान, मंजिलें और भी हैं, बातों-बातों में, रजनीगंधा, मंजिल, आनंद महल, प्रियतमा, मजाक, दिललगी, अपने पराए, किराएदार, हनीमून, चोर और चांद, बेवफा सनम, जीना यहां, लाखों की बात” जैसी फिल्मों के गीत लिखे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1