basti news updates

Basti News: ब्‍लाक प्रमुख अपहरण मामले में नया मोड़, सोशल मीड‍िया पर वायरल हुए व‍िधायक के साथ ब्‍लाक प्रमुख के फोटो

Basti News Update: बस्‍ती के समाजवादी पार्टी के व‍िधायक व सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के घर से छापेमारी कर ब्‍लाक प्रमुख राम कुमार की बरामदगी मामले में नया मोड़ आ गया है। पुल‍िस को कुछ ऐसे फोटो म‍िले हैं ज‍िससे अपहरण की घटना पर संदेह पैदा हो गया है।

बस्‍ती ज‍िले के बहादुरपुर के ब्लाक प्रमुख राम कुमार की सपा जिलाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित विधायक महेंद्र नाथ यादव के घर से हुई बरामदगी के बाद यह मामला इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। शुक्रवार की आधी रात चार थानों की फोर्स ने विधायक के घर छापा मारा था। आरोप है ब्लाक प्रमुख को पत्नी और बच्चों संग विधायक आवास में बंधक बनाकर रखा गया था। प्रमुख के साले ओमप्रकाश ने पुलिस छापे से पहले कलवारी थाने में अपहरण कर आवास में बंधक बनाकर रखने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस छापे के दौरान विधायक भी आवास में मौजूद थे। अब सोशल मीड‍िया पर कुछ ऐसे फोटो वायरल हो रहे हैं ज‍िससे अपहरण की घटना पर संदेह पैदा हो रहा है।

यह है मामला

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 18 मार्च की शाम को थाना कलवारी पर ओमप्रकाश ने आकर सूचना दिया कि उनके जीजा रामकुमार जो की वर्तमान में बहादुरपुर ब्लॉक के प्रमुख भी है, को 23 अक्टूबर 2021 को सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव अपने साथ ले गए थे । 17 मार्च की रात में रामकुमार ने अपने साले ओमप्रकाश को फ़ोन करके बताया कि उनको जबरदस्ती महेंद्र नाथ यादव अपने आवास पर बंधक बनाकर रखे हुए हैं और उन्हें निकलने नहीं दे रहे है। ओमप्रकश ने राम कुमार से इस संबंध में हुई बातचीत के ऑडियो क्लिप भी सौंपे हैं। आडियो में प्रमुख कह रहे हैं कि विधायक भुअर निरंजनपुर स्थित अपने आवास पर एक कमरे में उनको रखे हुए हैं,वह जाना चाहते हैं,लेकिन जाने नहीं दे रहे हैं। बहरहाल जब पुलिस महेंद्र नाथ यादव के आवास पर पहुंची तो वहां पर रामकुमार मौजूद मिले। उन्हें वहां से निकालकर परिवार के साथ घर भेज दिया गया है। एहतियात के तौर पुलिस सुरक्षा भी दे दी गई है।

सोमवार को कोर्ट में प्रमुख और वादी का होगा बयान

सोमवार को कोर्ट में पुलिस वादी और मुक्त कराये गए प्रमुख का बयान दर्ज कराएगी। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि विधायक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज जरूर है लेकिन 23 अक्टूबर के बाद की प्रमुख की सपा जिलाध्यक्ष महेंद्रनाथ यादव के साथ कई ऐसी तस्वीरे हैं जो घटनाक्रम पर संदेह पैदा कर रही हैं। महेंद्र नाथ यादव की गिरफ्तारी में कोई विधिक अड़चन नहीं थी। पुलिस पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच और कार्रवाई कर रही है। कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रकिया पूरी होने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घर वापसी के बाद ब्‍लाक प्रमुख ने कहा, अब मैं ठीक हूं

बहादुरपुर के प्रमुख होली पर घर पहुंचे तो कहा कि अब मैं ठीक हूं। वह बंधक बनाए जाने के दौरान मिली यातना पर कुछ बोलने से बचते रहे लेकिन यह जरूर कहा कि वो केके दूबे के साथ हैं। मतलब यह वह आगे से भाजपा के साथ मिलकर कार्य करेंगे। रामकुमार को भाजपा ने प्रमुख के चुनाव में उतारा और जिताया था। इस जीत में सांसद हरीश द्विवेदी के करीबी केके दूबे और सोनू सिंह की भूमिका अहम थी। यह बात केके दूबे ने जागरण से बातचीत में स्वीकारा भी। कहा राम कुमार को सपा जिलाध्यक्ष जबरिया 23 अक्टूबर की रात में लेकर गए थे। धोखाधड़ी करके ही रामकुमार को लखनऊ लेजाकर सपा प्रमुख से मिलाया और पार्टी में शामिल कराया था। प्रमुख रामकुमार की भाजपा में वापसी कब होगी के सवाल पर कहा कि वो पहले से ही भी भाजपा में हैं।

भाजपा ने बनाया था प्रमुख, महेंद्र ने पलटी थी बाजी

प्रमुख बनने के दो महीने बाद रामकुमार सपा के पाले में गए तो भाजपाई खेमें में उस समय खलबली मच गई थी। सदर से निर्वााचित विधायक महेंद्र नाथ यादव तब केवल सपा के जिलाध्यक्ष थे। रामकुमार पत्नी और बच्चों के साथ उनके बस्ती स्थित आवास पर ही रह रहे थे। इस बीच लखनऊ में सपा प्रमुख के साथ की फोटो, कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कर सपा जिलाध्यक्ष को प्रमुख प्रतिनिधि नामित करने की तस्वीरें भी वायरल होती रहीं। इसलिए प्रमुख को अगवा करने के आरोप लोगों के गले नहीं उतर रहे है। चार महीने से अधिक समय तक प्रमुख महेंद्र के पास ही रहे। इस बीच उन्होंने क्यों नहीं खुद को बंधक बनाए जाने की जानकारी अपने रिश्तेदारों के साथ ही पुलिस को दी। प्रमुख बनाने वाले भाजपा के वो चेहरे क्या करते रहे आदि ऐसे सवाल हैं जो पुलिसिया जांच के दायरे में हैं।

# gorakhpur-city-politics# news# state# SP MLA house raided# SP MLA Mahendra Nath Yadav# Block Head Ram Kumar# Basti SP MLA# Top uttar pradesh news# Gorakhpur news# Top gorakhpur news# UP Politics# important news of Gorakhpur# latest Gorakhpur news today in Hindi# सपा विधायक के घर छापेमारी# सपा व‍िधायक महेंद्र नाथ यादव# ब्लाक प्रमुख राम कुमार# बस्‍ती के सपा व‍िधायक# News# National News# Uttar Pradesh news

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1