बीजेपी बोली, कांग्रेस वालों को जम्मू कश्मीर जाने से किसने रोका है?

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के दरवाजे सभी के लिए खोल दिए गए हैं। देशी या विदेशी, जो चाहे कश्मीर जा सकता है। विदेशी सांसदों के दौरे पर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस नेता चाहें तो वह भी अभी फ्लाइट पकड़ लें और जम्मू कश्मीर खूब आएं। भाजपा प्रवक्ता का यह बयान यूरोपीय सांसदों के जम्मू कश्मीर दौरे पर विरोधी दलों की आपत्ति के जवाब में आया है। बता दें कि यूरोपीय सांसदों का 27 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचा।

दो दिवसीय इस दौरे पर विदेशी सांसद जनता और अधिकारियों से मिलकर कश्मीर की वास्तविक स्थिति का जायजा लेंगे। सरकार के इस कदम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पर शाहनवाज हुसैन ने तीखा हमला किया। जम्मू कश्मीर जाने पर अब किसी तरह की रोक नहीं है।

कांग्रेस वाले कल सुबह की फ्लाइट से कश्मीर जाएं और श्रीनगर, अनंतनाग और गुलमर्ग में जाकर खूब टहलें। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य पुनर्गठन के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे। लेकिन अब स्थिति सामान्य हो जाने पर सभी प्रतिबंध भी हटा लिए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार के पास अब कश्मीर में कुछ छिपाने के लिए नहीं बल्कि दिखाने के लिए है।

सुरक्षा व्यवस्था के चलते ही बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं की अमरनाथ यात्रा भी बीच में रोक दी गयी थी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विदेशी सांसदों के दौरे के बाद जम्मू कश्मीर को लेकर किया जा रहे दुष्प्रचार पर रोक लगेगी। बता दें कि विदेशी सांसदों के जम्मू कश्मीर दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1