JUSTICE FOR SUSHANT SINGH RAJPUT

जिस थाली में ड्रग्स आ गया है, उस थाली में जरूर छेद करूंगा-रवि किशन

सुशांत सिंह मामले में Drugs की कड़ी जुड़ने के बाद सियासत तेज हो गई है। मंगलवार को मॉनसून सत्र के दूसरे दिन गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने सदन में बॉलीवुड में बढ़ते Drugs के मामले पर चिंता जताई थी। इस पर राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा था कि कई दिन से बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है। कुछ लोग ऐसे हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। यह गलत बात है।

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स को लेकर पहले भी आवाज उठाई थी। अब गोरखपुर से सांसद बनने का मौका मिला तो संसद में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि 90 के दशक में बॉलीवुड में ड्रग्स जैसा कुछ नहीं था। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन के दौर में ऐसा कुछ भी नहीं था। फिर बीते 10 सालों में ये केमिकल वर्ल्ड कैसे आ गया, ये परेशान करने वाला है।

रवि किशन ने कहा कि नेपाल के जरिए चीन से और पंजाब के जरिए पाकिस्तान से Drugs की बड़ी खेप आ रही है। Drugs हमारे युवा कलाकारों को खत्म कर रहा है। दुनिया में बॉलीवुड की छवि खराब कर रहा है। मैंने सदन में ये मुद्दा उठाया था, जिस पर जया बच्चन ने ध्यान नहीं दिया।

जिस थाली में खाया, उसी में छेद के बयान पर रवि किशन ने कहा कि मैंने करीब 650 फिल्में कीं, लेकिन किसी ने सुना या देखा कि मुझे किसी ने ब्रेक दिया। मैंने बंद हुए भोजपुरी इंडस्ट्री को शुरू किया, जिसके बाद देश की जनता ने मुझे स्टार बनाया। जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा, जब बिग बॉस में बोला तो लोगों ने स्टार बनाया। साउथ में लोगों ने मुझे पंसद किया, लेकिन मुझे किसी ने ब्रेक नहीं दिया और ना ही खड़ा किया।

अपनी बात पर जोर देते हुए रवि किशन ने कहा कि अगर जिस थाली में Drugs आ गया है तो मैं उस थाली में छेद करना चाहूंगा। अगर उस थाली में युवा लोग खत्म होंगे, बॉलीवुड के लोग खत्म होंगे तो मैं उस थाली में जरूर छेद करूंगा। हमें Drugs फ्री इंडिया और बॉलीवुड चाहिए।

रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से गंदगी साफ करने का काम शुरू किया है। कचरे से लेकर, पाकिस्तान, चीन की बुराइयों के बाद अब Drugs को खत्म करना है। हम मोदी सेना के लोग हैं। नए भारत में आप गंदगी लेकर नहीं चल सकते और ना ही छिपा सकते हैं। रवि किशन ने कहा कि Drugs को लेकर डर जरूरी था। अब जो लोग शामिल हैं, वो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पकड़ में आएंगे।

बॉलीवुड को बदनाम करने के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि हम सुपर स्टार हैं। हमारे एक्शन पर रिएक्शन होता है। अगर हम ड्रग्स के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो लानत है ऐसी जिंदगी पर। BJP सांसद ने कहा कि Sushant Singh Rajput की मौत ने देश को हिलाकर रख दिया है। 100 दिन से ज्यादा गुजर चुके हैं और आज भी इंसाफ के लिए आवाज उठ रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1