‘फादर और चादर से दूर रहो, नहीं तो ये तुम्हें बर्बाद कर देंगे’

भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा (Bhopal Mla Rameshwar Sharma) अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर रामेश्वर शर्मा के एक भाषण ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. दरअसल भोपाल में एक दशहरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने हिंदुओं से फादर और चादर से दूर रहने की हिदायत दी है. रामेश्वर शर्मा ने अपने इस भाषण की वीडियो अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट भी की है. शर्मा इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने दशहरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘फादर और चादर से दूर हो जाओ हिंदुओं, नहीं तो ये तुम्हें बर्बाद कर देंगे.’

रामेश्वर शर्मा ने कहा पीर बाबा से दूर रहो. ये पीर बाबा तुम्हारे हनुमान मंदिर जाने में बाधा है. विधायक शर्मा ने आगे कहा कि पीरों को पूजने वालों से बोल दो कि तुम जमीन पर दफन पर भरोसा करते हो, हम दुनिया को चलाने वाले पर भरोसा करते हैं, जो बजरंग बली हैं.

शर्मा ने आगे कहा, ‘अपनी संस्कृति का ख्याल रखो और गुड मॉर्निंग कहना बंद कर दो. सुबह उठकर श्लोक पढ़ें और धरती मां को धन्यवाद कहें जो हमें बहुत कुछ देती है’. उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ भूमि का टुकड़ा नहीं बल्कि साक्षत देवी है. इसकी पूजा करनी चाहिए.

विधायक के इस भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेताओं ने अल्पसंख्यकों का अपमान करने के लिए उनके ऊपर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता का कहना है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो भी ऐसा ही सोचते हैं. अगर वो ऐसा नहीं सोचते हैं तो फिर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि शर्मा ऐसी बातें कहकर विभिन्न समुदायों के बीच विवाद पैदा कर रहे हैं.

कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के नेता राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरीके के बयान देते हैं. बीजेपी समाज का माहौल बिगाड़ रही है. यह उसका राजनीतिक एजेंडा है. लेकिन, जनता सब-कुछ समझ चुकी है. अब बीजेपी की पोल खुल चुकी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1