विनय कटियार का बड़ा बयान-बाबरी नाम की कोई चीज नहीं अयोध्या में, अगर होती तो यहां न बनता राम मंदिर

भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व सांसद Vinay Katiyar ने गुरुवार को CBI Court में पेशी के लिए जाते समय कहा कि Ayodhya में बाबरी नाम की कोई चीज नहीं है। अगर होती तो यहां पर Ram Mandir नहीं बनता। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि रामलला की है। साढ़े 3 लाख हिंदुओं ने इसके लिए बलिदान दिया है। इसे बाबरी नहीं कहा जा सकता ।इसे राम जन्मभूमि बोलिए।

Vinay Katiyar ने कहा कि कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है। जमीन के समतलीकरण के दरमियान सबूत निकल रहे हैं। ये सबूत रो-रोकर कह रहे हैं वे राम मंदिर के अवशेष हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला शिरोधार्य है। अब बस केवल एक चीज बाकी है। मथुरा और काशी की तरफ देखें लेकिन कब देखा जायेगा? यह भगवान मालिक है।

अयोध्या स्थित ढांचा ध्वंस करने के आपराधिक मामले में CBI के गवाह पूरे हो गए हैं। अब इस मामले के आरोपियो की गवाही दर्ज करके उनका पक्ष जाना जाएगा। विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने अभियोजन की गवाही पूरी होने के बाद आरोपियों की गवाही (313 दंड प्रक्रिया संहिता) दर्ज करने के लिए लालकृष्ण आडवाणी, मुरलीमनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह समेत सभी आरोपियों को तलब किया है। कोर्ट ने आरोपी की गवाही दर्ज करने के लिए 28 मई की तारीख तय की है।

इसके पहले मामले के गवाह जगतबहादुर ने मथुरा के जिला जज की कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपनी गवाही दर्ज कराई। गवाह से बचाव पक्ष के वकील केके मिश्र ने जिरह की। कोर्ट में गवाह से जिरह के बाद CBI के वकील ललित सिंह और आरके यादव ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में बचाव पक्ष ने अभियोजन के 3 गवाह फरहत अब्वास, जगतबहादुर और मधुरिमा मिश्र को रिकॉल कराया था, जिसमें से जगतबहादुर और फरहत अब्बास से जिरह पूरी ही चुकी है और मधुरिमा मिश्रा अधिक उम्र और बीमारी के चलते गवाही नही दे सकती। बताया गया कि अब अभियोजन की गवाही पूरी हो चुकी है औऱ कोई गवाह शेष नही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1