अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, कोरोना के वर्तमान हालात पर चर्चा

देश में लॉकडाउन-4 की मियाद 31 मई यानी आने वाले रविवार को खत्म होने जा रही है। लेकिन जिस तेजी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या लॉकडाउन 4 के दर्मियान बढ़ी है उसे देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन 5 1 जून से लागू किया जा सकता है। खासकर उन इलाकों में जहां कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बाबत बीते गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। बता दें अमित शाह ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के उनके विचार जाने और साथ ही देश के हालात पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय करने पर मंत्रणा की। हालांकि माहाराष्ट्र, दिल्ली गुजरात राजस्थान पंजाब जैसे राज्यों में बिगड़ते हालात को देखते हुए ये तय माना जा रहा है कि जो राज्य कोरोना के केंद्र बने हुए हैं वहां लॉकडाउन-5 लागू हो सकती है। वहीं सूत्रों की माने तो अगले दो और हफ्तों के लिए देश में लॉकडाउन-5 लागू किया जाना तय है।

आपको बता दें आने वाले रविवार यानी 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम के मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेंगे। इस बाबत सूत्रों का कहना है कि इस बार मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी बहुत कुछ साफ कर सकते हैं। हालांकि देश के दम तोड़ती अर्थव्यवस्था में फिर से जान डालने के लिए कुछ नियमों के साथ देश की राज्य सरकारों ने कारोबार को फिर से शुरू करने की इजाजत जरूर दे दी है लेकिन जो जिले अभी भी रेड जोन में हैं वहां इस बार भी छूट मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें देश के 11 शहर ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मामले देखे जा रहे हैं, इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता हैं. इन 11 शहरों में भारत में कुल कोरोना संक्रमित केस के 70 फीसदी मामले मिले हैं, जबकि अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, कोलकाता और मुंबई में ये और खतरनाक है। यहां देश के कुल मरीजों के 60 फीसदी लोग पाए गए हैं।

बता दें देश में कोरोना संक्रमित आंकड़ा 1 लाख 58 हजार 333 हो गई है। इनमें से 86 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, तो वहीं 4531 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही अब तक कोरोना को 67691 लोग मात दे चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1