कसाब गन लेकर लाइब्रेरी में जाता तो निर्दोष कहलाता- कपिल मिश्रा

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में Delhi Police की कथित बर्बरता का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसपर राजनीति गरमा गई है। इस वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। BJP नेता कपिल मिश्रा ने जामिया हिंसा के इस वीडियो को लेकर सरकार पर निशाना साधने वालों पर तंज कसे हैं।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘अगर 26/11 हमले का दोषी आतंकी अजमल कसाब उस दिन भागकर गन समेत जामिया की लाइब्रेरी में घुस जाता, तो वह निर्दोष कहलाता।’

BJP नेता कपिल मिश्रा का ये बयान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की ओर से जारी उस CCTV फुटेज पर आया है, जिसमें दिल्ली पुलिसकर्मी लाइब्रेरी में घुसकर वहां पढ़ रहे छात्रों को पिटते दिख रहे हैं।

हाल ही में BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने जामिया हिंसा का एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि लाइब्रेरी में वास्तव में पत्थरबाज बैठे थे। वो चेहरा ढके हुए थे और उनके सामने बंद किताबें थीं।

क्या है पूरा मामला?
नागरिकता संशोधन कानून पारित होने के तुरंत बाद जामिया मिलिया इस्‍लामिया के स्‍टूडेंट्स ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया था। विरोध में निकाला गया मार्च हिंसक हो गया था। इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठी चार्ज किया था। उस समय पुलिस पर आरोप लगाया गया था कि उसने जामिया की लाइब्रेरी में बैठे छात्रों के साथ बर्बरता की थी। साथ ही पुलिस पर लाइब्रेरी में घुसकर तोड़फोड़ का भी आरोप लगाया गया था। पुलिस ने सफाई में कहा था कि छात्रों पर हल्‍का बल प्रयोग किया गया था।

वीडियो में क्या था?
पहले वीडियो में लाइब्रेरी में कुछ छात्र पढ़ रहे हैं..माहौल पूरी तरह से शांत है और अचानक हलचल तेज हो जाती है ।कुछ ही सेकेंड में कुछ नकाबपोश तो कुछ सिर पर हेलमेट लगाए-हाथ में डंडे लिए पैरामिलिटी फोर्स के जवान आते हैं और छात्रों पर टूट पड़ते हैं । इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बहस शुरू हुई और दिल्ली पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े हुए।

जामिया के नए वीडियो में?
जामिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को हुई हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें पैरामिलिटी फोर्स और पुलिसवालों को लाइब्रेरी में बैठे छात्रों की पिटाई करते देखा जा सकता है। जामिया समन्वय समिति ने ये वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने कहा कि इस वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं, जामिया यूनिवर्सिटी ने साफ किया कि यह वीडियो उनकी तरफ से जारी नहीं किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1