Election commission aware of west bengal conditions

भवानीपुर में डर का माहौल, हम अपने वोटर तक नहीं पहुंच पाए तो चुनाव का क्या मतलब: दिलीप घोष

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने आरोप लगाया है कि भवानीपुर विधानसभा में उनके साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं (TMC Workers) ने हिंसा और गाली-गलौच की है. उन्होंने कहा- ‘मैं आज भवानीपुर में चुनाव प्रचार कर रहा था. इसी बीच TMC कार्यकर्ता आ गए और गाली-गलौच शुरू कर दी. मैं एक वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों से मिल रहा था तभी कुछ लोग आए और धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मेरे एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा गया. अगर हम अपने वोटर तक नहीं पहुंच सकते तो चुनाव कराने का कोई मतलब ही नहीं है. लोग लगातार एक भय के माहौल में जी रहे हैं.’

उन्होंने कहा- ‘मेरे ऊपर भी हमला किया गया. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इसे रोकने की कोशिश की और हमलावरों को डराने के लिए बंदूकें निकाल लीं. अर्जुन सिंह को भी घेरा गया और ‘गो बैक’ के नारे लगाकर उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. स्थानीय पुलिस ने कोई मदद नहीं की.’

दिलीप घोष ने कहा- ‘चुनाव आयोग (ELECTION COMMISSION) सभी बातों से वाकिफ है. हमने दिल्ली और कोलकाता में उनसे कई बार शिकायत की है.’ दिलीप घोष का आरोप है कि भवानीपुर सीट में इस वक्त डर का माहौल है. BJP नेताओं को अपने मतदाताओं तक पहुंचने ही नहीं दिया जा रहा है. घोष ने कहा है कि अगर हम अपने मतदाता ही पहुंच नहीं बना पाएंगे तो फिर चुनाव कराने का क्या मतलब है.

इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को भवानीपुर (पश्चिम बंगाल में) के हंगामे को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इस बीच, BJP और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच हालिया झड़प को लेकर बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कुछ नहीं कर रहे हैं. भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल भाजपा की ओर चुनाव मैदान में हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1