गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल,तो JDU ने दी ट्विटर की सियासत छोड़ने की सलाह

बीजेपी के तेज तर्रार नेता और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर  सहयोग से चल रही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। जिससे जेडीयू असहज हो गई है। साथ ही जेडीयू ने गिरिराज सिंह को ट्विटर की सियासत छोड़ने की सलाह दी है। आपको बता दें गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया था कि बेगूसराय में अपराध चरम पर है, हाल ये है कि एक पीड़ित से मिलने जाता हूं तब तक दूसरी हत्या हो जाती है, पिछले 72 घंटे में बेगूसराय में 10 लोगों पर गोली चली है, जिसमें 7 की मौत हुई है। बेगूसराय में बेकाबू हो रहे अपराध को लेकर गिरिराज सिंह का इस प्रकार से ट्वीट कर कानून व्यस्था पर सवाल उठाना जेडीयू को रास नहीं आया। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गिरिराज बार-बार किसी न किसी बहाने गठबंधन धर्म को लेकर पहले भी आरोप लगाते रहे हैं।  गठबंधन धर्म के निर्वहन में उनकी ओर से ईमानदारी नहीं बरती जा रही। इस ट्वीट के जरिये उन्होंने अपना पुराना रूप दोहराया है। जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि इन सवालों को लेकर अगर इतनी ही चिंता है तो उन्हें प्रशासन की मदद लेनी चाहिए। ट्विटर पर सियासत नहीं करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि ऐसे बयान गिरिराज सिंह की पहचान बन गए हैं। राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से परिचित है, इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी और पूरी तत्परता से एफआईआर दायर करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं, राजीव रंजन ने कहा कि ऐसे मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानबाजी करने की बजाय पार्टी फोरम में बात रखें तो ज्यादा अच्छा होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1