बीजेपी के तेज तर्रार नेता और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर सहयोग से चल रही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। जिससे जेडीयू असहज हो गई है। साथ ही जेडीयू ने गिरिराज सिंह को ट्विटर की सियासत छोड़ने की सलाह दी है। आपको बता दें गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया था कि बेगूसराय में अपराध चरम पर है, हाल ये है कि एक पीड़ित से मिलने जाता हूं तब तक दूसरी हत्या हो जाती है, पिछले 72 घंटे में बेगूसराय में 10 लोगों पर गोली चली है, जिसमें 7 की मौत हुई है। बेगूसराय में बेकाबू हो रहे अपराध को लेकर गिरिराज सिंह का इस प्रकार से ट्वीट कर कानून व्यस्था पर सवाल उठाना जेडीयू को रास नहीं आया। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गिरिराज बार-बार किसी न किसी बहाने गठबंधन धर्म को लेकर पहले भी आरोप लगाते रहे हैं। गठबंधन धर्म के निर्वहन में उनकी ओर से ईमानदारी नहीं बरती जा रही। इस ट्वीट के जरिये उन्होंने अपना पुराना रूप दोहराया है। जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि इन सवालों को लेकर अगर इतनी ही चिंता है तो उन्हें प्रशासन की मदद लेनी चाहिए। ट्विटर पर सियासत नहीं करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि ऐसे बयान गिरिराज सिंह की पहचान बन गए हैं। राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से परिचित है, इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी और पूरी तत्परता से एफआईआर दायर करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं, राजीव रंजन ने कहा कि ऐसे मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानबाजी करने की बजाय पार्टी फोरम में बात रखें तो ज्यादा अच्छा होगा।
Related Posts
राहत सामग्री बांटकर वापस लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत
By
NVR24 DESK
/ August 21, 2019 August 21, 2019
रक्षक ही जब बन जाए भक्षक, तो क्या होगा?
By
Beena Rai
/ August 21, 2019 August 21, 2019
अयोध्या केस:आस्था नहीं जमीन का मामला, पुख्ता सबूत चाहिए नाकि,पुराणों का जिक्र-CJI
By
Saurabh Katariya
/ August 21, 2019 August 21, 2019
यूपी में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती, अक्टूबर से होंगे आवेदन
By
Beena Rai
/ August 21, 2019 August 21, 2019