दलितों व पिछड़ों की हक पर डाका डाल रही BJP सरकार: अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में परिवर्तन चौक से हजरतगंज स्थित अम्बेडकर प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला। जहां सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसियों ने सरकारी नौकरी के प्रमोशन में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रमोशन में अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण को वापिस बहाल करने की मांग भी की।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने BJP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि BJP दलितों और पिछड़ों की हक पर डाका डाल रही है। BJP की मानसिकता यह बताती है कि हम दलित व पिछड़ा विरोधी है। उन्होंने कहा कि आरक्षण हमारा मौलिक अधिकार है। संविधान में लिखित है। बाबा भीमराव अम्बेडकर ने दलित व पिछड़ों को एक अधिकार दिया था। जिसे BJP खत्म करना चाहती है। उतराखंड में इसी सरकार ने SC में दलील देकर इस आरक्षण को समाप्त कराया है। कांग्रेस सरकार ने सदन में भी यह मुद्दा उठाई थी और आज सड़क पर भी उठा रही है।

UP कांग्रेस कमेटी द्वारा आरक्षण बचाओ पैदल मार्च प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में निकाला गया। मार्च परिवर्तन चौक से शुरू होकर हजरतगंज स्थित बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर खत्म हुआ। अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पी0 एल0 पुनिया सांसद, अनुसूचित जाति विभाग के राष्टीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी, अनुसूचित जाति विभाग के राष्टीय सचिव व उ0प्र0 प्रभारी प्रदीप नरवाल, प्रदेश महासचिव व अनुसूचित जाति के प्रभारी आलोक प्रसाद, महासचिव मनोज यादव सहित भारी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1