रेल किराया, रसोई गैस का दाम बढ़ाकर बीजेपी ने दिया New Year का तोहफा: कांग्रेस

कांग्रेस ने BJP सरकार पर रेल किराया और रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नए साल पर लोगों को उम्मीद थी कि सरकार उनकी समस्याओं को कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी। लेकिन रेल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर BJP सरकार ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कांग्रेस पार्टी सरकार के इन कदमों की निंदा करती है।

महिला कांग्रेस की प्रमुख तथा पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से कहा कि रेल किराया और रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर सरकार ने आम जनता के साथ अन्याय किया है। नए साल पर जन सामान्य पर किया गया यह प्रहार निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि नए साल पर सरकार को बेरोजगारी से पीड़ित लोगों का दर्द कम करने और बदहाल अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन उसने साल के पहले दिन ही आम आदमी को गहरा धक्का दिया है। यह धक्का आम लोगों के लिए असहनीय है। ऐसा लगता है कि सरकार बेरोजगारी तथा बदहाल होती अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के उपाय करने की बजाय लोगों को और संकट में डालने का काम करने में ज्यादा रुचि ले रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि रेल पर देश के 2.30 करोड़ लोग रेल पर निर्भर करते हैं और उनका किराया बढ़ाकर सरकार ने उन्हें बेरहमी से कुचलने का प्रयास किया है। सरकार ने यह कदम तब उठाया है जब ग्रामीण उपभोग की दर गिर गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार लोगों की क्रय शक्ति कम हुई है और बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1