छत्तरपुर के ध्यान साधना केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, भैया जी जोशी समेत अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के पदाधिकारी भी शामिल हैं। मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के मद्देनजर यह बैठक हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद की स्थिति पर विचार- विमर्श हो रहा है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में आज शाम (बुधवार) या बृहस्पतिवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के पदाधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न आनुषांगिक संगठन भी भाग ले रहे हैं।
आरएसएस के आधिकारिक ट्विटर पर कहा गया है कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कोर्ट का जो भी फैसला आए उसे सभी को खुले मन से स्वीकार करना चाहिए। कोर्ट के फैसले के बाद देश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, यह सभी का दायित्व है। इस विषय पर भी बैठक में विचार हो रहा है।
17 नवंबर तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद
बता दें कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में 40 दिन चली नियमित सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। माना जा रहा है कि यह फैसला 17 नवंबर तक आ सकता है। दरअसल इस मामले की सुनवाई कर रही पीठ में शामिल मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि नवंबर के मध्य तक फैसला आ सकता है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को दी गई थी चुनौती
अयोध्या भूमि विवाद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट फैसला दे चुका है। हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। साल 2011 में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। देश की सर्वोच्च न्यायलय में मामले की सुनवाई के दौरान सुलह की कोशिशें भी हुईं, लेकिन सभी पक्षों में बात नहीं बनी।