Lighting

Bihar Weather Updates: 14 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, कुछ शहरों में बारिश की संभावना

Weather in Bihar: बिहार (Bihar) में इस बार जिस तरीके की बारिश होनी चाहिए वैसी नहीं हो पाई है। इसका असर किसानों पर ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर-पश्चिम बिहार के पांच जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार (Bihar) के 14 जिलों में हल्की वर्षा के साथ कहीं-कहीं बिजली चमकने और वज्रपात गिरने की चेतावनी दी गई है। इनमें रोहतास, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय शामिल हैं।

इन जिलों में 2.5 मिलीमीटर से 15.5 मिलीमीटर के बीच वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों के लोगों को वज्रपात से बचने और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। वहीं, अन्य जिलों में कहीं-कहीं एक मिलीमीटर से 2.4 मिलीमीटर के बीच बहुत हल्की वर्षा की संभावना है। प्रदेश में आज पूर्वा हवा तेज गति से चलेगी. इसकी रफ्तार 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। पूर्वा हवा चलने के कारण तापमान में नमी रहेगी और गर्मी से लोगों को निजात मिलेगा।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1