Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में आने वाले भूचाल की पटकथा लिखी जा चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सभी सांसदों व विधायकों की बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नीतीश सरकार (CM Nitish Government) के भविष्य का फैसला हो चुका है। केवल उसकी घोषणा शेष है। अब आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राज्यपाल से मिलकर एनडीए (NDA) से अलग होने व महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपेंगे।
महागठबंधन की नई सरकार में शामिल होगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि वह भी महागठबंधन की नई सरकार में शामिल होगी। कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस आगे की रणनीति को सार्वजनिक करेगी।
अपराह्न दो बजे राजभवन जाएंगे सीएम नीतीश कुमार
अपराह्न दो बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राजभवन जाएंगे। वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
महागठबंधन की बैठक में गृह विभाग के लिए अड़े तेजस्वी
महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव गृह विभाग के लिए अड़ गए बताए जा रहे हैं। नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज तक हमेशा गृह मंत्रालय अपने पास ही रखा है। अगर महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी गृह मंत्री बनते हैं तो यह नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मुख्यमंत्री रहते पहली बार होगा।
बीजेपी को नीतीश कुमार के फैसले का इंतजार
घटनाक्रम पर बीजेपी (BJP) नजर रखे हुए है, लेकिन बयान देने से बच रही है। दिल्ली में मौजूद मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ऐसी कोई भी जानकारी से ही इनकार कर दिया है। बीजेपी के मंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली में लालू यादव से मिलने पहुंचे प्रेमचंद गुप्ता
दिल्ली में राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के आवास पर राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता पहुंंचे हैं। वे वहां रहकर इलाज करा रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे हैं। नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के महागठबंधन की सरकार का मुख्यमंत्री बनने पर अंतिम सहमति लालू ने ही दी है।
जेडीयू की बैठक में ली जा रही सांसदों-विधायकों की राय
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान: सभी विधायकों व सांसदों से ली जा रही है राय। उनकी राय के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।
राज्यपाल ने सीएम नीतीश को दिया मिलने का समय
बताया जा रहा है कि राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को मिलने के लिए दो बजे का समय दिया है। वे राजयपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
इस्तीफा या बर्खास्तगी पर फैसले को लेकर बीजेपी कोटे के मंत्री पहुंचे डिप्टी सीएम आवास
एक तरफ जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल के विधायकों की बैठक जारी है, तो दूसरी ओर बीजेपी मंत्री और विधायक भी उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के घर जुटने लगे हैं। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, अभी शीर्ष नेतृत्व ने पूरे मामले पर चुपचाप नजर रखने को कहा है। जेढीयू के महागठबंधन के साथ जाने की स्थिति में बीजेपी नेता इस्तीफा भी दे सकते हैं। हालांकि, एक धड़ा यह भी कह रहा कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भले ही बर्खास्त कर दें लेकिन बीजेपी कोटे के मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे।
महागठबंधन की बैठक में नीतीश को समर्थन देने का फैसला
राबड़ी आवास पर महागठबंधन के विधायकाें की बैठक में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को समर्थन देने पर सहमति बन गई है। राबड़ी आवास से निकले कुछ नेताओं ने इसकी जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि आरजेडी समेत सभी विधायकों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र तैयार कर लिया गया है। समर्थन पत्र नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को दिया जा सकता है, जिसे लेकर वे राजयपाल से मिलने जा सकते हैं।
जेडीयू-आरजेडी में डील फाइनल होने की चर्चा
आरजेडी व जेडीयू में डील फाइनल होने की बात कही जा रही है। सूत्र बताते हैं कि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री होंगे। उन्हें गृह विभाग भी मिलेगा। नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
सियासी हलचल के बीच राजभवन पर नजर, 12 बजे लिया गया समय
मुख्यमंत्री आवास से लेकर राबड़ी आवास तक नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री राजभवन जा सकते हैं। इसके लिए राजभवन से समय लिया गया है। हालांकि, इस बाबत राजभवन ने समय लिए जाने से इनकार किया है। मीडिया के साथ जेडीयू-आरजेडी नेताओं और समर्थकों के जत्थे दोनों जगह पसरे हुए हैं।
नीतीश कुमार को कांग्रेस के साथ हम व माले का भी समर्थन
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को समर्थन देने की घोषणा की है। नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अगर बीजेपी से गठबंधन तोड़ लेते हैं तो कांग्रेस के साथ भाकपा माले, माकपा और हम ने भी उन्हें समर्थन देने की घोषणा की है।
आज 12 बजे राज्यपाल से मिलने जाएंगे सीएम नीतीश
जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक में कुछ बड़ा होने का संकेत दिया है। इस बीच चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज 12 बजे का समय राज्यपाल से मिलने के लिए लिया है। हालांकि,राजभवन कार्यालय ने मुख्यमंत्री द्वारा मुलाकात का समय मांगे जाने से इनकार किया है।
कांग्रेस विधायक ने कहा-सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि सीएम के चेहरा नीतीश कुमार ही रहेंगे।
पटना में मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू की अहम बैठक शुरू
पटना में मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू की अहम बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शामिल हैं। मुख्यमंत्री आवास के बाहर समर्थकों व मीडिया की भारी भीड़ जमा है। सबों को बैठक के बाद मुख्यमंत्री क्या बोलते हैं, इसका इंतजार है।
कोरोना पाजिटिव से नेगेटिव हुए स्पीकर
बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। हालांकि, एक-दो दिन में ही वे कोरोना पाजिटिव से हुए नेगेटिव हो गए। विजय कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी दी है। ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए स्पीकर अब अपनी भूमिका निभाने में सक्षम दिख रहे हैं।
सीएम नीतीश ने बीजेपी को पहले भी दिए हैं झटके
जेडीयू व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बीजेपी को पहले भी झटके देते रहे हैं। साल 2002 में गुजरात के गोधरा कांड के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया था। जून 2010 में नरेंद्र मोदी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने बिहार आए थे। उस वक्त नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं को दिया गया डिनर रद कर दिया था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अपने 17 साल पुरानी दोस्ती को तोड़ आरजेडी से हाथ मिला लिया था।
लगातार दूसरे दिन होगी कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस की एक अहम बैठक आज भी होगी। प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास इसमें शामिल होंगे। बैठक में बिहार की राजनीतिक स्थिति पर मंथन किया जाएगा।
बर्खास्त होने के पहले इस्तीफा दे सकते हैं बीजेपी कोटे के मंत्री
एनडीए की सरकार गिरने की आशंका के बीच बीजेपी मौन है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि अगर सरकार संकट में आता है तो बीजेपी कोटे के मंत्री बर्खास्तगी के पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं।
आरजडी की बैठक में हुई विधायकाें की गिनती
बिहार के राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय जनता दल के विधायकाें की बैठक भी जारी है। बताया जा रहा है कि वहां विधायकों की गिनती भी की गई है। बैठक में विधायकाकें की गिनती से पूरा मामला स्पष्ट है। आरजेडी एनडीए सरकार गिरने की स्थिति में नई सरकार के लिए संख्याबल पर विधार कर रहा है।
बीजेपी छोड़ने पर नीतीश को समर्थन देगी कांग्रेस
कांग्रेस ने बीजेपी का साथ छोड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। कांग्रेस के अनुसार नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सशक्त छवि है। वे महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं।
जेडीयू की बैठक में एनडीए सरकार के भविष्य का फैसला होने की उम्मीद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में जेडीयू सांसदों व विधायकों की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से होने वाली है। इसमें मुख्यमंत्री वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे। बैठक में एनडीए सरकार के भविष्य का फैसला हो जाने की उम्मीद है।

