Contract teachers Bihar

“अब विस्फोट होगा…”, बोली JDU, 10 बातें

Bihar Political Crisis: बीजेपी से अलग होने की अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है. वह आज 12.30 बजे राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप सकते हैं. वहीं खबरें ये भी हैं कि बीजेपी के मंत्री भी सरकार से इस्तीफा दे सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक- नीतीश कुमार की पार्टी के नेता ने कहा कि अब विस्फोटक खबर सामने आने वाली है. राजद विधायक और नेता भी सुबह 11 बजे लालू प्रसाद यादव के पटना आवास पर बैठक कर रहे हैं. बैठक कक्ष के बाहर सभी विधायकों के मोबाइल फोन रखे जा रहे हैं. लेफ्ट पार्टी के विधायक भी बड़ी बैठक के लिए लालू यादव के घर पहुंचे हैं.


नीतीश कुमार की पार्टी की अहम बैठक से पूर्व तीन पार्टियों कांग्रेस, सीपीआई एमएल और जीतन राम माँझी की हम ने उनको बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की हैं.


सूत्रों के मुताबिक- सोमवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है. बावजूद इसके जेडीयू के तेवर पहले की तरह बरकरार हैं.


सूत्रों का कहना है कि बीजेपी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के फ़ैसले का इंतज़ार है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के नेताओं को बिहार के घटनाक्रम को लेकर बयानबाज़ी न करने को कहा है. बिहार बीजेपी के नेताओं ने नीतीश कुमार से चर्चा की है.


संभावना है कि बीजेपी से रिश्ता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बना लेंगे.


दिलचस्प बात ये है कि आरजेडी और कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को पटना में रहने को कहा है.


बिहार में राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को कहा कि वह नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड , जद(यू) को ‘‘ गले लगाने” को तैयार है, बशर्ते वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ दे.


इसके अलावा बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंगलवार सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने राज्य में विकसित हो रहे राजनीतिक परिदृश्य पर विचार करने के लिए बिहार में अपने विधायक दल की बैठक भी बुलाई थी.


वहीं जदयू नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है. कुशवाहा ने कहा, ‘हां बिल्कुल… एनडीए गठबंधन में सबकुछ ठीक है..आज हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं हैं.’


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) में 243 सीटों में से नीतीश की पार्टी JDU ने 45 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि BJP ने 77 सीटों पर विजय हासिल की थी. JDU के कम सीटें जीतने के बावजूद BJP ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया था और प्रदेश की कामान उनको सौंपी थी. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनता दल ने 79 सीटें और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि हम को 4 सीटें मिली थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1