बिहार में पांच दिनों में दोगुने हो गए मरीज, सबसे बड़ा हॉट-स्‍पॉट बना मुंगेर

बिहार में शुक्रवार को CopronaVirus के 27 मामले मिल चुके हैं। इनमें Munger के ही 21 मामले शामिल हैं। इसके साथ 37 कोरोना पॉजिटिव मरीजाें के साथ मुंगेर राज्‍य का सबसे बड़ा Hotspot बनकर उभरा है। चिंता की बात यह है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के 34 दिनों के दौरान अंतिम पांच दिनों में ही आधे मरीज मिले हैं। राज्‍य के 18 जिलों में कुल 182 मरीज मिल चुके हैं। Munger व Vaishali के दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

बिहार में कारोना संक्रमण के ट्रेंड को देखें तो इधर कुछ दिनों से मामले अचानक बढ़ गए हैं। बीते 19 अप्रैल को 10 नए संक्रमण का पता लगा, लेकिन 20 अप्रैल को यह संख्‍या 17 जा पहुंची। फिर 22 अप्रैल को 13 नए मामले मिले, लेकिन 23 अप्रैल को फिर मामलों में 17 तक का उछाल दिखा। गुरुवार 23 अप्रैल को बिहार में अभी तक के सर्वाधिक 33 नए मामले मिले। 24 अप्रैल शुक्रवार को अभी तक 27 नए मामले मिल चुके हैं। देर रात तक आंकड़ों में वृद्धि होगी, यह तय लग रहा है।

आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो बिहार में बीते पांच दिनों के दौरान ही आधे कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, राज्‍य में कोरोना की दस्‍तक पड़े आज 34वां दिन है। कोरोना के इस बढ़त के ट्रेंड ने चिंता बढ़ा दी है।

हॉट-स्‍पॉट्स की करें तो 52 मरीजों के साथ मुंगेर बिहार में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट-स्‍पॉट बन गया है। राज्‍य में कोरोना की एंट्री भी मुंगेर से ही एक मौत के साथ हुई थी। 21 मार्च की सुबह पटना के AIIMS में इलाज के दौरान एक युवक की मौत के बाद देर शाम पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था। उसने अपना इलाज मुंगेर व पटना के कई और अस्‍पतालों में भी कराया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग व प्रशासन ने मृतक के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल कर उनके सैंपल जांच करा संक्रमित हुए लोगों का पता लगाया तथा उनका इलाज करा संक्रमण की चेन को तोड़ दिया। ऐसा लगा कि मुंगेर कोरोना फ्री हो रहा है, लेकिन फिर नए सिरे से मरीज मिलने लगे हैं।

मुंगेर में कोरोना की वापसी जमालपुर में हुई है। वहां संक्रमण फैलने के पीछे नालंदा में आयोजित तब्लीगी जमात के जोड़ कार्यक्रम को जिम्‍मेदार माना जा रहा है। उस कार्यक्रम में शामिल मुंगेर के एक बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित पाया गया। फिर, एक-एक कर उस बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों व न सक्रमित मरीजाें के संपर्क के लोगों में संक्रमण के मामले मिलने लगे हैं। यह सिलसिला जारी है।

मुंगेर, नालंदा, सिवान व पटना के अलावा राज्‍य के 14 अन्‍य जिले भी कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। बेगूसराय (Begusarai) में नौ, बक्‍सर (Buxar) व कैमूर में आठ-आठ, रोहतास में सात, Gaya व भागलपुर में पांच-पांच, Gopalganj व Nawada व भोजपुर में तीन-तीन, बांका में दो तथा Saran, Lakhisarai, Vaishali व East Champaran में एक-एक मामले मिले हैं। राज्‍य के शेष 20 जिले अभी कोरोना फ्री हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1