चिराग पासवान को बड़ा झटका! 18 को LJP के कई नेता और कार्यकर्ता JDU में होंगे शामिल

बिहार की सियासी गलियारे से खबर है कि जल्द ही चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बड़ा झटका लगने वाला है। उनकी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता 18 फरवरी को जदयू (JDU) में शामिल होंगे। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में ये सभी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बता दें कि सोमवार को ही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नवादा के सांसद चंदन सिंह ने भी सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात किया था।

इस मुलाकात के बाद से राजनीति में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। भले ही CM से मुलाकात के बाद सांसद ने कहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए CM से मुलाकात हुई थी, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं कि वे पार्टी छोड़ कर नीतीश कुमार का हाथ थाम सकते हैं। सांसद के JDU में शामिल होने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि सांसद के भाई और LJP के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह ने कई बार नीतीश कुमार की बड़ाई की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1