नेता प्रतिपक्ष Tejashwi यादव ने कहा है कि हम गरीब बिहारी मज़दूर भाईयों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया बिहार सरकार को देंगे। सरकार आगामी 5 दिनों में Train का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी। सोमवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर तेजस्वी ने ये बातें लिखी हैं।
Tejashwi ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा है कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश अनुसार राज्य सरकार को ही Train का प्रबंध करना है, इसलिए हम राज्य सरकार से आग्रह करते है कि वह मज़दूर भाईयों से किराया नहीं ले, क्योंकि राजद शुरुआती 50 Train का किराया वहन करने के लिए एकदम तैयार है। राजद उनके किराए की राशि राज्य सरकार को चेक के माध्यम से जब सरकार कहें, सौंप देगी। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बहुत हो चुका संसाधनों की कमी का बहाना और हवाला। अब यथाशीघ्र अप्रवासी भाईयों को वापस लेकर आइए।
Tejashwi ने अगले ट्वीट में लिखा है कि आदरणीय Nitish kumar जी, ग़रीब मज़दूरों की तरफ़ से 50 Train का किराया राजद वहन करने के लिए एकदम तैयार है क्योंकि ड़बल इंजन सरकार सक्षम नहीं है। कृपया अब अविलंब प्रबन्ध करवाइए। सुशील मोदी जी- कुल जोड़ बता दिजीए, तुरंत चेक भिजवा दिया जाएगा। वैसे भी आपको खाता-बही देखने का शौक़ है।