Bihar Corona Update

16 जून से बिहार के लोगों को मिलेगी छूट या बढ़ेगी पाबंदी

Unlock 2.0: कोरोना संक्रमण में आई तेजी से गिरावट के बीच बिहार में Unlock 1 की मियाद मंगलवार यानी 15 जून को खत्म हो रही है। ऐसे में नीतीश सरकार 16 जून से Unlock 2.0 को लेकर नए नियमों का ऐलान कर सकती है. बिहार में 16 जून से किस तहर की छूट दी जाए इसको लेकर सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होनी है। राज्य में Corona फिलहाल पूरी तरह से कंट्रोल में है, ऐसे में सरकार अनलॉक 1 से अनलॉक 2 तक के चरण में नियमों के अंदर कोई बहुत ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं है। माना जा रहा है कि जो व्यवस्था अभी लागू है, इसी को हल्के-फुल्के बदलाव के साथ बहाल रखा जाएगा और प्रतिबंधों में ज्यादा ढील नहीं दी जाएगी।


सीएम ने खुद लिया था जायजा
अनलॉक 1 लगाने के बाद पिछले दिनों बिहार के CM नीतीश कुमार ने खुद राजधानी पटना का जायजा लिया था। बिहार में जहां कोरोना के रफ्तार में जहां कमी आई है, वहीं एक दिन बीच कर के दुकानें खुल रही हैं। फिलहाल नाइट कर्फ्यू का भी दौर जारी है। सरकार ने बाजार खोलने के लिए सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक का वक्त तय किया है। छूट के तहत 50 % कर्मियों के साथ सरकारी और निजी ऑफिस काम कर रहे हैं, ऐसे में सबको इस बात का इंतजार है कि आगे छूट का दायरा कैसे बढ़ाया जाएगा।


98 के करीब पहुंचा कोरोना का रिकवरी रेट
Unlock 2.0 को लेकर लगाये जा रहे कयायों के बीच बिहार सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि फिलहाल शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे, ऐसे में जुलाई महीने से शिक्षण संस्थानों के खुलने की उम्मीद है। बिहार में सभी शिक्षण संस्थान 5 अप्रैल से ही बंद हैं। इससे पहले रविवार को बिहार में Corona के 487 नए मरीज मिले। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या घटकर 5311 पर पहुंच गई है। राज्य में 24 घंटे में कुल 868 मरीज स्वस्थ हुए हैं तो वहीं रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत पर पहुंचा है। बिहार में 24 घन्टे में 8 मरीजों की Corona से मौत हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1