औरंगाबाद: छठ पूजा के दौरान बेकाबू हुई भीड़, भगदड़ में 2 की मौत

बिहार के औरंगाबाद में छठ पूजा के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी है। ये हादसा देव प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्यकुंड के पास का है। भगदढ़ की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस का कहना है कि उम्मीद से ज्यादा भीड़ होने की वजह से घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई थी । पुलिस के मुताबिक मृतकों में पटना के बिहटा का एक 6 साल का लड़का है, जबकि हादसे में दूसरी मौत एक छोटी बच्ची की हुई है। ये बच्ची भोजपुर के सहार की रहने वाली है, इसकी उम्र महज़ 18 महीने है। छठ पूजा को लेकर देव में मेला लगा हुआ था। भगदड़ क्यों मची इसका पता अबतक नहीं चल पाया है, लेकिन ज्यों ही लोगों ने एक-दूसरे को भागते देखा वे भी बिना कारण जाने इधर-उधर भागने लगे, तुरंत ही मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन ने कई घंटों की कोशिश के बाद हालात पर काबू पाया। औरंगाबाद जिले के डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है. प्रशासन का कहना है कि नियमों के मुताबिक पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1