Biden addressed the UNGA

बाइडन ने खुलेआम किया भारत का सपोर्ट, पाक की हुई किरकिरी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को पहली बार संबोधित किया। उनका यह भाषण इसलिए अहम है क्‍योंकि उन्‍होंने इसमें अमेरिकी विदेश नीति की तस्‍वीर को साफ कर दिया है। उनके भाषण में सबसे ज्‍यादा चिंता चीन की दिखी। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका अब किसी दूसरे शीतयुद्ध का कारण नहीं बनेगा। Biden के पूर्ववर्ती Donald Trump के विपरीत उन्‍होंने चीन और रूस के साथ बढ़ते तनाव को कम करने का भी संदेश दिया है। बाइडन ने कोरोना वायरस, आतंकवाद, अफगानिस्‍तान और ईरान पर भी अपनी नीति को स्‍पष्‍ट किया है। अफगानिस्‍तान मुद्दे पर देश की नाराजगी झेल रहे बाइडन ने अमेरिकी नीति को साफ किया। आइए जानते हैं कि बाइडन के भाषण का क्‍या है निहितार्थ।

बाइडन के भाषण पर रूस और चीन की निगाह

प्रो. हर्ष वी पंत का कहना है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति के भाषण का इंतजार सभी को था। रूस और चीन की निगाहें भी उनके भाषण पर टिकी थी। उन्‍होंने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र में Biden ने एक तरह से अमेरिकी विदेश नीति का एजेंडा तय किया है। उन्‍होंने कहा कि Biden ने दुनिया के सभी ज्‍वलंत मुद्दों को उठाया है। उन्‍होंने सारे पहलुओं को छुआ है, जो बाइडन प्रशासन के लिए चिंता का व‍िषय है।
ट्रंप के विपरीत है बाइडन की विदेश नीति

प्रो. पंत ने कहा कि Biden की विदेश नीति अपने पूर्ववर्ती Donald Trump की तरह अग्रेसिव नहीं है। उसमें एक तरह की उदारता है। ट्रंप की विदेश नीति दुश्‍मन को कूटनीतिक और रणनीतिक रूप से घेरने पर केंद्रित थी। फ‍िर वह चाहे ईरान रहा हो रूस अथवा चीन। ट्रंप की न‍ीति इन देशों के प्रति अग्रेसिव रही है। उन्‍होंने कहा कि बाइडन ने नए शीतयुद्ध का जिक्र करके यह साफ कर दिया है कि वह चीन से किसी तरह के संघर्ष की तैयारी नहीं चाहते। उनका इशारा चीन के साथ भी वार्ता या कूटनीति के जरिए समस्‍याओं के समाधान की ओर है।


प्रो. पंत ने कहा कि बाइडन ने राष्‍ट्रपति चुनाव के वक्‍त ही अपनी विदेश नीति की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वह चीन के साथ सामान्‍य संबंध रखेंगे। समस्‍याओं को कूटनीति और वार्ता के जरिए समाधान करेंगे। बाइडन उस न‍ीति पर कायम है। इसके बाद Biden ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया कि जिससे चीन को चुनौती मिले। Biden ने कहा कि वह दुनिया का बंटवारा नहीं करना चाहते। इसका आशय साफ है कि वह किसी भी हाल में एक नए शीत युद्ध को प्रोत्‍साहित नहीं करेंगे।


प्रो. पंत का कहना है कि Biden ने ईरान के प्रति भी उदार दृष्टिकोण अपनाया है। हालांकि, राष्‍ट्रपति Biden ने सख्‍त लहजे में कहा है कि वह ईरान को किसी भी हाल में परमाणु शक्ति संपन्‍न देश नहीं बनने देंगे। प्रो. पंत ने कहा कि जब Biden अपने भाषण में यह कहते हैं कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार पाने से रोकने को लेकर प्रतिबद्ध है तो वह अमेरिकी विदेश नीति के सैद्धांनिक नियमों का पालन करते हुए प्रतीत होते हैं। ईरान के मामले में ट्रंप की नीति काफी अग्रेसिव थी। उन्‍होंने कहा कि ईरान की तर्ज पर बाइडन कोरियाई प्रायद्वीप की समस्‍या का समाधान चाहते हैं। वह कोरियाई प्रायद्वीप में भी किसी तरह के विवाद से बचना चाहते हैं। उन्‍होंने अपने भाषण में यह सकेंत दिया है क‍ि समस्‍या के समाधान के लिए कूटनीति के रास्‍ते शांति चाहते हैं।

आतंकवाद पर रहा फोकस, सख्‍त रुख का संदेश

दुनिया में फैल रहे आतंकवाद के खिलाफ Biden का सख्‍ती दिखी। बाइडन ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में स्‍वीकार नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने पाकिस्‍तान का नाम लिए बगैर आतंकवाद को प्रश्रय देने वाले देशों को भी आगाह किया। प्रो पंत ने कहा कि बाइडन का यह स्‍टैंड भारत के हित में है। Biden ने साफ किया कि आतंक का सहारा लेने वाले हमारे सबसे बड़े दुश्‍मन होंगे। पंत ने कहा कि Biden का संकेत पाकिस्‍तान की ओर ही था। हालांकि, उन्‍होंने मंच से उसका नाम नहीं लिया।

अमेरिका ने दोस्‍तों को दोस्‍ती निभाने की दी गारंटी

प्रो. पंत ने कहा कि बाइडन ने साफ किया कि वह अपने म‍ित्रों के साथ खड़ा है। उन्‍होंने कहा कि इस भाषण में Biden ने उस शंका को भी दूर करने की कोशिश की वह मित्रों का साथ नहीं देता। बाइडन का यह बयान इस लिहाज से उपयोगी है, क्‍योंकि Afghanistan से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद चीन ने ताइवान को लेकर तंज कसा था। चीन ने अमेरिका पर तंज कसते हुए कहा था कि Afghanistan की तरह वह ताइवान को भी धोखा देगा। बाइडन की यह नीति भारत समेत तमाम अमेरिकी मित्र राष्‍ट्रों के लिए काफी शुभ है।

जंग नहीं कूटनीति के जरिए सुलझाएंगे अफगानिस्‍तान का मसला

प्रो. पंत ने कहा कि Afghanistan से अमेरिकी सैनिकों की वापसी को लेकर अमेरिकी नागर‍िकों को भी बाइडन के इस भाषण का इंतजार रहा होगा। प्रो. पंत का कहना है कि Biden ने अपने भाषण में यह साफ किया है कि अब वह Afghanistan में अमेरिकी सैनिकों की कुर्बानी नहीं दे सकते। प्रो. पंत ने कहा कि अब Afghanistan की समस्‍या का हल युद्ध के बजाए कूटनीति के जरिए होगा। उन्‍हाेंने कहा कि Biden के भाषण से साफ है कि अमेरिका की सैन्य शक्ति उसका अंतिम विकल्‍प होना चाहिए न कि पहला। Afghanistan मसले पर Biden ने कहा कि अमेरिका आज आतंकवाद से जूझ रहा है। Biden ने अपने भाषण में कहा कि उन्‍होंने Afghanistan में 20 वर्षों के संघर्ष को समाप्‍त कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि हमने इस जंग को बंद करके कूटनीति के नए दरवाजे खोले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1