Bhojpuri Film Actress Akanksha Dubey: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Film Actress Akanksha Dubey) के निधन के बाद मामले की जांच जारी है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. बेटी को खोने वाली आकांक्षा की मां ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है. एक्ट्रेस की मौत के बाद से उनकी मां लगातार अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं. जिसका वह विरोध भी कर रही है. इस मामले में बात करने के लिए आकांक्षा दुबे की मां ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मुलाकात की.
पुलिस कमिश्नर के सामने रो पड़ीं आकांक्षा की मां
आकांक्षा की मां जब पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मिलने पहुंचीं तो कार्रवाई की गुहार लगाते हुए टूट गईं. आकांक्षा की मां ने कहा कि अब तक सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और उन्हें न्याय नहीं मिला है. बेटी के लिए न्याय की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर के सामने एक्ट्रेस की मां फूट-फूट कर रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जल्द ही वाराणसी पुलिस से न्याय नहीं मिला तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाएंगी. एक्ट्रेस की मां ने आगे कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अपनी बेटी को इंसाफ नहीं दिला पाए तो वो वहीं उनके सामने सुसाइड कर लेंगी.
आकांक्षा को समर सिंह मारता था
आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे अपनी बेटी की मौत से बुरी तरह टूट गई हैं और अब वह अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं. मधु दुबे का कहना है कि उनकी बेटी बहुत साहसी थी और उन्होंने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. आकांक्षा की मां ने कहा कि उनकी बेटी कभी भी सुसाइड जैसा कदम नहीं उठा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शाम को उनकी आकांक्षा से फोन पर बात हुई थी और वह खुश नजर आ रही थीं. समर सिंह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि समर सिंह अक्सर आकांक्षा को मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था.