नब्बे के दशक में अपने बिंदास अभिनय से फिल्मी पर्दे पर एक अलग छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर लंबे समय से टीवी जगत से दूर हैं। चार फरवरी 1974 को जन्मीं ‘छम्मा छम्मा’ गर्ल यानी उर्मिला मातोंडकर 46 वर्ष की हो गई हैं। उर्मिला ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।

उर्मिला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी। उन्होंने मराठी फिल्म ‘झाकोला’ (1980) से डेब्यू किया था। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘कलयुग’ (1981) थी। उर्मिला को फिल्म ‘मासूम’ से पहचान मिली। फिल्म में उनका गाना ‘लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा’ आज भी मशहूर है।


2019 के लोकसभा चुनाव में उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। साल 2016 में अपनी उम्र से करीब 10 साल छोटे मॉडल और कश्मिरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर से गुपचुप शादी रचाई थी। उर्मिला और मोहसिन की मुलाकात कॉमन फ्रेंड मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी। मोहसिन का कपड़ों का कारोबार है, यही नहीं, वे जोया अख्तर की फिल्म ‘लक बाय चांस’ में अभिनय भी कर चुके हैं।

