azamgarh

Azamgarh: किन्नर के प्यार में पागल युवक ने रचाई शादी, जीने-मरने की खाई कसमें

Azamgarh: महराजगंज स्थित भैरव धाम में एक युवक ने किन्नर से शादी कर ली। विधि-विधान पूर्वक हुई शादी चर्चा का विषय बनी रही। दोनों ने भैरव बाबा को साक्षी मानकर साथ जीने- मरने की कसम खाई।

वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी किन्नर दो साल पूर्व मऊ (MAU) में एक नृत्य मंडली में आया हुआ था। उसकी मुलाकात मोहम्मदाबाद क्षेत्र के युवक से हो गई। पहली ही मुलाकात में दोनों को प्यार हो गया है। डेढ़ साल से वह अपने प्रेमी के घर पर रहने लगा। फिर दोनों ने शादी करने की ठान ली।


दोनों के निर्णय में युवक के परिवार के सदस्यों ने भी साथ दिया। फिर दोनों ने भैरव नाथ मंदिर में विधिवत शादी कर ली। युवक ने बताया कि हमारे परिवार को काेई आपत्ति नहीं है। भैरव बाबा के सामने एक-दूसरे का दामन थाम लिया है।

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh