आजमगढ़ के सरायमीर में एयरक्राफ्ट गिरा, पायलट की मौत

आजमगढ़ में एक एयरक्राफ्ट गिरने के बाद सरायमीर स्थित कुशहा, फरीदुनपुर क्षेत्र में सोमवार को अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे और दुर्घटनास्‍थल का जायजा लिया। स्‍थानीय लोगों के अनुसार सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल था और खराब मौसम के बीच आसमान में एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होता नजर आया। देखते ही देखते यह खेतों की ओर अचानक तेजी से आने लगा तो ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे गए और राहत बचाव कार्य में जुट गए। आइजीआरयूए-1082 क्रमांक के स्‍टूडेंट पायलट का लाइसेंस भी मृत पायलट की जेब से मिला है।

प्रशासन की ओर से बताया गया है कि एयरक्राफ्ट टू-सीटर प्रशिक्षु विमान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से अपने नियमित प्रशिक्षण उड़ान के लिए निकला था। एयरक्राफ्ट पर एक ही पायलट सवार था। मौसम खराब होने के बाद यान अनियंत्रित होकर गिर कर मलबे में तब्दील हो गया। जिला प्रशासन की ओर से संबंधित प्रशिक्षण केंद्र को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाबत DIG सुभाष दुबे ने बताया कि आजमगढ़ में दुर्घटनाग्रस्‍त विमान हादसे में शामिल प्रशिक्षण विमान अमेठी के फुर्सतगंज से उड़ा था, जिसे मऊ तक चक्‍कर लगाना था।

विमान को 24 वर्षीय पायलट कोणार्क शरन उड़ा रहे थे, जिनकी हादसे पर ही मौत हो गई। माना जा रहा है कि हादसा खराब मौसम होने की वजह से विमान अनियंत्रित होने से हुआ है। मौके पर पुलिस टीम और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।

स्‍थानीय लोगों के अनुसार एयरक्राफ्ट जमीन में इतनी तेजी से गिरा कि किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला और जमीन से टकराने के बाद टुकड़े-टुकड़े हो गया। दुर्घटना होने के बाद मौके से पायलट का भी शव बरामद किया गया है। वहीं हादसे की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को वहां से ग्रामीणों के सहयोग से निकाल कर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया। मौसम खराब होने के कारण सोमवार काे दिन में 11 बजे एयरक्राफ्ट खेत में गिरने से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आसमान में संतुलन खाेने के कारण एक युवक को विमान से छलांग लगाते देखा गया। एयरक्राफ्ट के मलबे से कुछ दूर पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिनकी पहचान पायलट कोणार्क शरन (26) के रुप में हुई।

घटना सरायमीर कस्बा से 7 किमी. दूर फरीद्​दीनपुर कोलपुर कुशहा गांव के निकट हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि उस समय भीषण बारिश हो रही ही थी। आसमान में तेज आवाज हुई तो लोग ऊपर देखे तो नजारा ने उन्हें कंपा दिया। हवा में विमान बुरी तरह से अनियंत्रित था। ग्रामीण अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान थे ही कि एक युवक विमान से छलांग लगाते दिख गया।

दूसरे ही पल प्रशिक्षण विमान गिरते दिखा तो लोग सुरक्षित स्थान पर जा छिपे। बमुश्किल पांच मिनट के अंतराल में विमान खेत में गिरकर मलबे में बदल गया। वहीं विमान से कूदे व्यक्ति की पहचान पायलट कोनार्क शरण (26) के रुप में हुई है। मौके पर पहुंचे एसडीएम वागीश शुक्ल ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से एयरक्राफ्ट गिरने और एक व्यक्ति के मरने की सूचना दी गई है। प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

विमान वाराणसी एयरस्पेस में आया, लेकिन एयरपोर्ट पर उतरा नहीं था लिहाजा विमान को वाराणसी ATC (एयर ट्रैफ‍िक कंट्रोल) द्वारा ही हैंडल किया जा रहा था। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्‍त विमान अधिक ऊंचाई पर नहीं उड़ता है।

सोमवार की सुबह करीब 11 बजे आजमगढ़ के सरायमीर क्षेत्र में क्रैश हुआ प्रशिक्षु विमान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, फुरसतगंज का था। सोमवार की सुबह ट्रेनी पायलट कोणार्क शरण ने इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी, फुरसतगंज अमेठी से उड़ान भरी थी।

अमेठी DM अरुण कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है। इस बाबत उन्‍होंने आजमगढ़ के DM से भी बात की तो बताया गया कि इस हादसे में ट्रेनी पायलट कोणार्क शरण की मौत हो गई है। ट्रेनी पायलट कोणार्क शरण अब तक 125 घंटे की उड़ान भर चुका था। अमेठी से आज सुबह 10 बजकर 20 पर विमान ने उड़ान भरी थी। कैम्पस में हादसे से लोग सदमे में है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1