अयोध्या में 1-3 नवंबर के बीच भव्य दीपोत्सव की तैयारी, एक साथ 9 लाख दीयों को जगमगाने का बनेगा रिकॉर्ड

दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सोमवार से ‘दीपोत्सव’ की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार कई जगहों पर 1-3 नवंबर के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. 1 नवंबर को अयोध्या के रामकथा संग्रहालय में राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी राम शिल्प बाजार का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन रामकथा पार्क में पद्मश्री गायक अनूप जलोटा रामायण पर संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. साथ ही जनकपुर (नेपाल) के सांस्कृतिक दल द्वारा रामलीला की प्रस्तुति भी की जाएगी.

इस दीपोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 2 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल राइटर्स एवं ब्लागर्स द्वारा अयोध्या में हैरिटेज टूर कराया जाएगा. साथ ही होटल हेरिटेज में “अयोध्या को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में दोबारा तलाशना” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव, लोकगायिका मालिनी अवस्थी, लेखक, यतीन्द्र मिश्रा और मनोज दीक्षित जैसे लोग हिस्सा लेंगे.

इसके अलावा मंगलवार शाम 4 बजे पर्यटन विभाग द्वारा अयोध्या धाम की विकास परियोजनाओं और विजन डॉक्यूमेंट प्लान का प्रस्तुतीकरण होगा. साथ ही वाराणसी, आजमगढ़ के कला समूहों द्वारा नाटक की प्रस्तुति की जाएगी. वहीं शाम 5 बजे से 7 बजे तक अयोध्या के जालपा मंदिर, साकेत महाविद्यालय, राजसदन, तुलसी उद्यान, कनक भवन और दशरथ महल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

3 नवंबर को सुबह 10 बजे भगवान राम के अयोध्या आगमन को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाते हुए शोभा यात्रा और झांकियां निकाली जाएगी. यह शोभा यात्रा साकेत महाविद्यालय से शुरू होकर अयोध्या के मुख्य रास्तों से होते हुए रामकथा पार्क पहुंचेगी. रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से राम-सीता का आगमन, भरत मिलाप और रामायण चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा.

यूपी सरकार के मुताबिक, इसके बाद सरयू नदी के नए घाट पर सभी अतिथि आरती में हिस्सा लेंगे. 3 नवंबर को शाम 6 बजे पूरे अयोध्या में 12 लाख दीप जलाए जाएंगे. राम की पैडी में 9 लाख दीपों का एक साथ प्रज्जवलन कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है, वहीं अयोध्या के अलग-अलग क्षेत्रों में 3 लाख दीये जलाए जाएंगे. इसी दिन रामकथा पार्क में श्री राम भारतीय कला केंद्र, दिल्ली के कलाकारों द्वारा राम राज्याभिषेक भी प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं श्रीलंका के सांस्कृतिक दल द्वारा रामलीला का आयोजन होगा.

अयोध्या में 1-5 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, गुजरात, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल सहित अलग-अलग राज्यों की रामलीलाओं का भी मंचन किया जाएगा. 4 नवंबर को राम की पैडी में 3-डी होलोग्रैफिक शो और भव्य लेजर शो का आयोजन होगा. वहीं 5 नवंबर की शाम रामकथा पार्क में अलग-अलग राज्यों की रामलीलाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1