अयोध्या ज़मीनी विवाद मामले में रिकॉर्डिंग की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 16 सितंबर को

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या जमीनी विवाद मामले की सुनवाई का लाइव टेलीकास्ट या उसके रिकॉर्डिंग की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए बुधवार 16 सितंबर की तारीख तय की है। बीते शुक्रवार को कोर्ट ने मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पीठ के समक्ष इस याचिका को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था। यह याचिका गोविन्दाचार्य की ओर से दाखिल की गई है।

पिछली सुनवाई पर गोविन्दाचार्य की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने पिछले साल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया था। फैसले में शीर्ष अदालत ने महत्वपूर्ण संवैधानिक महत्व के मामलों की सुनवाई के लाइव प्रसारण की बात कही थी। याचिका में कहा गया है कि चूंकि यह देश का सबसे चर्चित मसला है और इसे संविधान पीठ सुन रही है, देश के लोग भी इसकी सुनवाई के बारे में जानना चाहते हैं, ऐसे में इसकी रिकॉर्डिंग कराई जानी चाहिए।

इस पर सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा था कि वाकई यह बेहद संवेदनशील मसला है, इसलिए हम मुख्‍य न्‍यायाधीश से आग्रह करते हैं कि इस याचिका पर वह खुद फैसला लें। इससे इतर बुधवार को अयोध्या केस की सुप्रीम कोर्ट में लगातार 21वें दिन सुनवाई हुई। सुन्नी वक्फ बोर्ड का पक्ष रख रहे वकील राजीव धवन ने जिरह की।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के 19वें दिन मुस्लिम पख के वकील राजीव धवन ने याचिकाकर्ता मोहम्मद हाशिम के पुत्र इकबाल अंसारी और अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के बीच हुई झड़प का मुद्दा उठाया था। इस पर सर्वोच्‍च अदालत ने उन्‍हें आश्‍वस्‍त किया कि हम इस पर विचार करेंगे। बताया जाता है कि इकबाल अंसारी और वर्तिका सिंह के बीच विवाद तीन तलाक और मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर चर्चा के दौरान बढ़ा था। इकबाल का कहना है कि वर्तिका मस्जिद पर दावा वापस लेने की जिद पकड़े थीं, जब इन्कार किया तो उग्र हो गईं। जबकि वर्तिका ने इकबाल पर भड़काऊ बातें करने और बुरे बर्ताव का आरोप लगाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1