पटना में शुक्रवार की देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। ये घटना पटना के पीरबहोर थाने के लालबाग और कदमकुआं के नाला रोड के आंबेडकर भवन के पास की है। इस हिंसक झड़प के दौरान दोनो ओर से फायरिंग और बमबाजी भी की गई। मौके पर पहुंची पुलिस पर दोनो गुटों के लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। साथ ही कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। देर रात हुई इल झड़प में पुलिस कर्मी समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और रैफ के जवानों को तैनात किया गाय है। घायल पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच छात्रों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, दोनों जगहों पर स्थिती नियंत्रण में है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात पटना विश्वविद्यालय के मिंटो ओर सैदपुर हॉस्टल के छात्र मूर्ति विसर्जन का जुलूस लेकर अशोकराजपथ से होते हुए लालबाग पहुंचे थे। इस दौरान छात्रों के गुटों में झड़प होने लगी। विवाद बढ़ने के साथ ही दोनो गुटों के बीच पथराव और बमबाजी होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़कर मामले को शांत कराया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।