UP Election Explainer

PM मोदी बोले UP+YOGI= उपयोगी, सपा चीफ अखिलेश यादव का तंज- बाबा हैं ‘अनुपयोगी’

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में 36,230 करोड़ लागत आएगी. इस दौरान पीएम मोदी ने शाहजहांपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कई सारी बातों का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, किसानों की योजनाओं, अस्पताल और कॉलेज के मुद्दों पर कई बातें कही. वहीं, सीएम योगी को दमदार मुख्यमंत्री करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि सीएम योगी के शासन के पहले सूरज डूबते ही कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ जाते थे.

पीएम मोदी ने कहा माफियाराज और दबंगई के चलते इन क्षेत्रों से पलायन की खबरें आती थी. चार साल से योगी सरकार ने काफी मेहनत से सब सुधारा है. आज बुलडोजर अवैध इमारतों पर चलता है पर दर्द होता है उसे पालने वालों को. पीएम मोदी ने नया नारा भी दिया- UP+YOGI= बहुत है उपयोगी.

पीएम मोदी ने सीएम योगी को उपयोगी बताया तो सपा चीफ अखिलेश यादव ने तंज कसा. रायबरेली में विजय यात्रा के अंतिम दिन अखिलेश यादव ने कहा कि- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी नहीं, अनुपयोगी हैं. रायबरेली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर करारा हमला किया. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के सामने सीएम योगी को अनुपयोगी करार दिया.

बताते चलें कि शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास पीएम मोदी ने किया. यह मेरठ-बुलंदशहर मार्ग (एनएच-334) के मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज बाइपास (एनएच-19) पर जुडापुर दांदू गांव के पास समाप्त होगी. गंगा एक्सप्रेसवे 594 किमी लंबा होगा. इस पर शाहजहांपुर में एयर फोर्स के विमानों के आपातकालीन टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए 3.5 किमी की हवाई पट्टी भी बनेगी.

1 thought on “PM मोदी बोले UP+YOGI= उपयोगी, सपा चीफ अखिलेश यादव का तंज- बाबा हैं ‘अनुपयोगी’”

  1. Pingback: PM मोदी बोले UP+YOGI= उपयोगी, सपा चीफ अखिलेश यादव का तंज- बाबा हैं ‘अनुपयोगी’ – Newsplus

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1