असम में इस पार्टी के साथ RJD का गठबंधन तय! तेजस्वी यादव जल्द करेंगे ऐलान

असम में विधानसभा चुनाव (2021 Assam Legislative Assembly Election ) के मद्देनजर लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद (RJD) पूरी तैयारी में में है। चुनावी गठबंधन के लिए राजद यहां विभिन्न दलों के साथ संभावना तलाश रहा है। इस सिलसिले में रविवार को RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुवाहाटी में एआइयूडीएफ के प्रमुख बदरूद्दीन अजमल से मुलाकात की।

इस दौरान दोनों नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में लंबी चर्चा की। इससे पहले RJD नेता ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से शनिवार को मुलाकात कर बातचीत की थी। पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इतना तय हो चुका है कि पार्टी इस राज्य में चुनाव लड़ेगी। दरअसल राजद की प्रांतीय कार्यकारिणी इसके लिए पूरी तरह तैयार है।

राजद नेता तेजस्वी सोमवार को कोलकाता पहुुंचकर घोषित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसी दौरान वे तृणमूल और वाम दलों के शीर्ष नेताओं से भी चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ इस तरह की चुनावी चर्चा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्धिकी और श्याम रजक असम में अभी डेरा डाले हुए हैं।

दरअसल यह दोनों नेता बंगाल और असम की प्रदेश कार्यकारिणी से संवाद करके RJD के लिए चुनावी रणनीति की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं। इनके फीड बैक पर ही RJD नेता तेजस्वी यादव विभिन्न दलों से संवाद कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1